Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Makar Sankranti Gif Images 2019: संक्रांति GIF इमेज के साथ अपने परिजनों को दें मकर संक्रांति 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Makar Sankranti Gif Images 2019: संक्रांति GIF इमेज के साथ अपने परिजनों को दें मकर संक्रांति 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Makar Sankranti Gif Images 2019: हर साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. देश के अलग अलग कोनों में मकर संक्रांति के साथ ही नए साल की शुरुआत होती है. पंजाब में लोहड़ी. तमिल में पोंगल के रुप में मनाया जाने वाला त्योहार मकर संक्रांति के शुभ मौके पर अपरने परिजनों और दोस्तों को हैप्पी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे. चमचमाते GIF इमेज के साथ आप अपने दोस्तों को मकर संक्रांति के साथ नए साल के शुरू होने की हार्दिक बधाई दे.

Advertisement
happy makar sankranti 2019 gif images
  • January 3, 2019 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Happy Makar Sankranti Gif Images 2019: मकर संक्रांति 2019, जिसे माघी के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर में देवता सूर्य को समर्पित त्योहार का दिन है. हर साल मकर संक्रांति जनवरी महीने में मनाया जाता है. यह मकर में सूर्य के मकर पारवहन के पहले दिन को दर्शाता है जो सर्दियों के खत्म होने और इसके बाद के दिनों की शुरूआत के साथ महीने के अंत को चिह्नित करता है. 14 जनवरी से शुरु हो रहे मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने परिजनों और रिश्तेदारों को हैप्पी मकर संक्रांति 2019 की शुभकामनाओं के साथ उन्हें बधाई दे. मकर संक्रांति 2019 GIF इमेजेस के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारवालों को हैप्पी मकर संक्रांति 2019 की बधाई दे.

मकर संक्रांति से जुड़े त्योहारों को उत्तर भारतीय हिंदुओं और सिखों द्वारा माघी लोहड़ी से पहले जैसे अलग अलग नामों से जाना जाता है. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में मकर संक्रांति पेद्दा पांडगा, असमिया द्वारा माघ बिहू और तमिलों द्वारा पोंगल के रुप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू बनाए जाते है. सुबह स्नान के बाद सूरज को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की जाती है.

मकर संक्रांति 2019 पर सजावट, बच्चें गाते बजाते हुए घर-घर जाकर प्रसाद या फिर यू कह सकते है पॉकेट मनी मांगते है. मेलों और पतंगबाजी और दावतों के साथ इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. हर बारह साल में, हिंदू मकर संक्रांति को दुनिया के सबसे बड़े सामूहिक तीर्थ स्थलों में से एक मानते हैं, जिसमें लाखों करोड़ो लोग मकर संक्रांति 2019 के कार्यक्रम में शामिल होते हैं.

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिला नए साल का तोहफा, इस राज्य में हुआ पेंशन में इजाफा

https://www.youtube.com/watch?v=NpLiiplwE14

Tags

Advertisement