Happy Mahashivratri Shayari Photo Wishes 2020: देशभर में 21 फरवरी को धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन शंकर भगवान भोलेनाथ की विधि अनुसार पूजा का विधान है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं शिव जी की शानदार महाशिवरात्रि शायरी, फोटो और ग्रीटिंग्स.
नई दिल्ली. महाशिवरात्रि का त्योहार 21 फरवरी को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. जिसकी खुशी में हर साल यह पर्व मनाया जाता है. यूं तो हर महीने में भी एक शिवरात्रि आती है लेकिन मुख्य तौर पर साल में दो फाल्गन और श्रावण मास की शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार आने वाली महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की होगी.
महाशिवरात्रि में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी है. महाशिवरात्रि की तैयारियां भी जमकर चल रही हैं. शिव मंदिरों को सजाया जा रहा है. लोगों ने भी एक दूसरे शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी हैं अब चाहें वे मोबाइल एसएमएस के जरिए हों या सोशल मीडिया के व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य माध्यम से.
अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं भोले बाबा की शानदार Mahashivratri शायरी (Shayari), फोटो (Photo/Images) और ग्रीटिंग्स Greetings.
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हैप्पी महाशिवरात्रि 2020!
भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
हैप्पी महाशिवरात्रि 2020!
कण कण में भोलेनाथ
आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप
और हर भक्त
आपके लिए खास है.
दुशमनों कि ताकत से
हम मरा नहीं करते
भोलेनाथ के दिवाने हैं हम
किसी से डरा नहीं करते
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
अकाल मौत वो मरे
जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका
क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का
हर हर महादेव
Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि की रात जागने का है खास महत्व, जानिए क्यों कही जाती है शिव की रात