Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy MahaShivratri 2019 Wishes: महाशिवरात्रि 2019 के ये खास व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेज और GIF भेजकर दोस्तों को करें विश

Happy MahaShivratri 2019 Wishes: महाशिवरात्रि 2019 के ये खास व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेज और GIF भेजकर दोस्तों को करें विश

Happy MahaShivratri 2019 Wishes Images, GIF: 4 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि का त्योहार है. महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान भोलेनाथ का दिन है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महाशिवरात्रि के खास व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेज, GIF मैसेज, भगवान शिव के खास मैजेस आदि.

Advertisement
Happy MahaShivratri 2019 Wishes Images
  • February 28, 2019 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy MahaShivratri 2019 Wishes Images, GIF: महाशिवरात्रि 2019, महाशिवरात्रि हिंदुओं के पावन त्योहार में से एक है. शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ का दिन होता है. इस साल शिवरात्रि 4 मार्च 2019 को है. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की जाती है. शिवरात्रि का लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन भगवान शंकर के लिए व्रत भी रखा जाता है. वहीं शिवरात्रि के मौके पर लोग सोशल मीडिया के जरिए एक -दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं. इतना नहीं आज के समय में लोग कोई भी त्योहार सेलिब्रेट करते हुए फेसबुक, ट्विटर पर स्टेटस ड़ालना नहीं भूलते. अगऱ आप भी ऐसा कुछ करने की सोच रहें हैं तो हमारे पास आपके लिए खास Happy MahaShivratri 2019 Wishes Images, GIF, Wallpaper समेत बहुत सारे शिवरात्रि शानदार मैसेज…

जी हां, 4 मार्च को पूरा देश शिवरात्रि के रंग में डूबा नजर आएगा. शिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस दिन भोले नाथ की पूजा करते हुए उन्हें प्रसाद भी चढ़ाते हैं. शंकर के प्रसाद में महाशिवरात्रि पर भाग और धतूरे का प्रसाद के रूप में खूब सेवन किया जाता है. शिव भक्त शिवरात्रि के दिन भगवान भोले नाथ की सच्चे दिल से आराधना करते हैं.

वहीं दिन की शुरुआत से ही महाशिवरात्रि के दिन लोग एक दूसरे को व्हाट्स और फेसबुक जरिए एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्टेटस चेंज कर शिवरात्रि सेलिब्रेट करते हैं.

Happy MahaShivratri 2019 Wishes Images, GIF, Wallpaper, Status, Quotes, Happy Maha shivratri Lord Shiva Images, SMS, Messages


.

https://www.youtube.com/watch?v=LEKeyA7mqfM

https://www.youtube.com/watch?v=vMYnWv3y74Q

Maha Shivaratri 2019: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा, संकट होंगे दूर

Tags

Advertisement