Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Maha shivaratri messages and wishes in English for 2019: महाशिवरात्रि पर दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर इन मैसेज से करें विश

Happy Maha shivaratri messages and wishes in English for 2019: महाशिवरात्रि पर दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर इन मैसेज से करें विश

Happy Maha shivaratri messages and wishes in English for 2019: 4 मार्च देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है. शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ का दिन होता है. इस दिन भगवान शंकर के लिए व्रत भी रखा जाता है. वहीं शिवरात्रि के मौके पर लोग सोशल मीडिया के जरिए एक -दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं.

Advertisement
WhatsApp messages, Mahashivaratri greetings, SMS, Facebook Shivaratri HD Image posts to wish everyone
  • March 3, 2019 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. महाशिवरात्रि 2019 हिंदुओ का पावन त्योहार हैं. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती हैं. शिवरात्रि के दिन लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के द्वारा शिवरात्रि की शुभकामना देते हैं. आजकल के बदलते लाइफस्टाइल में लोग सोशल मीडिया पर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. फेसबुक, ट्विटर पर स्टेटस ड़ालना नहीं भूलते, इतना ही नहीं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज और वॉलपेपर के द्वारा महाशिवरात्रि की शुभकामना देते हैं.

महाशिवरात्रि के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. भगवान शिव को भोले कहा जाता है मतलब भगवान शिव प्रसन्न होने पर सभी तरह के कष्ट को हमेशा के लिए खत्म कर देते हैं. साथ सभी मनोकामना पूरी करते हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के तीन बेल पत्र जरुर चढ़ाए कहा जाता है कि भगवान शिव को बेल पत्र बहुत ही प्रसंद हैं. स्टील के लोटे में जल लें उसमें दूध मिलाकर अपने दाएं हाथ से भोलेनाथ के शिवलिंग पर नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए जल चढाएं. साथ ही वहीं आसन लगा कर शिवाष्टक का तीन बार पाठ करें

महाशिवरात्रि के दिन लोग पूजा पाठ करने के बाद से अपने फोन से फेसबुक, Whatsaap पर मैसेज के द्वारा शिवरात्रि की शुभकामना देते हैं. शिवारात्रि के दिन फलहार किया जाता है. शाम के समय साबुरदाने के खीर के द्वारा व्रत का समापन किया जाता हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=LEKeyA7mqfM

https://www.youtube.com/watch?v=vMYnWv3y74Q

Tags

Advertisement