Happy Lohri wishes messages 2019 in Punjabi: लोहड़ी के त्योहार से पहले ही फेसबुक और व्हाटसप पर लोहड़ी के संदेश भेजे जाने शुरू हो गए हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं लोहड़ी वॉलपेपर, लोहड़ी फोटो, लोहड़ी ग्रीटिंग और लोहड़ी के पंजाबी मैसेज और तस्वीरें जो आपके परिवारवालों और दोस्तों को खूब पसंद आएंगी.
नई दिल्ली. लोहड़ी 2019 में बस चंद दिन बाकि हैं और अभी से सोशल मीडिया पर लोहड़ी की शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. अगर आप भी लोहड़ी के पंजाबी लेटेस्ट मैसेज ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट और लेटेस्ट लोहड़ी के मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग, वॉलपेपर और तस्वीरें. इन संदेशों को पाकर आपके दोस्त व रिश्तेदार यकीनन खूब खुश हो जाएंगे. बता दें सोशल मीडिया पर अभी से लोहड़ी व लोहड़ी 2019 हैशटैग ट्रेंड करने लगा है.
बता दें हर साल लोहड़ी 13 जनवरी और इसके अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. ये दोनों ही त्योहार उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. ये दोनों पर्व फसलों से जुड़े होते हैं. लोहड़ी का त्योहार आमतौर पर हरियाणा और पंजाब में सेलिब्रेट किया जाता है. लोहड़ी पर लोग अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डालते हैं और लोकगीत डांस करते हैं.
ऐसी मान्यता है कि लोहड़ी के दिन अग्नि में नव विवाहित जोड़ा यदि आहुति देते हुए चक्कर लगाएं तो दोनों का वैवाहिक जीवन मंगलदायी रहता है.लोहड़ी का त्योहार किसान वर्ग के लिए ज्यादा मायने रखता है. इस दिन वे लोहड़ी पर अपनी नई फसल को अग्नि में समर्पित करते हैं. परिवार में इस दिन तिल के लड्डू व कई पांरपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं. साथ ही फूले मूंगफली घर घर में बांटी जाती हैं.