Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Lohri Whatsapp Status and GIF Images 2019 : लोहड़ी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये व्हाट्सएप मैसेजेज और GIF भेज बांटे खुशियां

Happy Lohri Whatsapp Status and GIF Images 2019 : लोहड़ी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये व्हाट्सएप मैसेजेज और GIF भेज बांटे खुशियां

Happy Lohri Whatsapp status and GIF Images 2019 : लोहड़ी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को सबने एडवांस व्हाट्सएप और GIF मैसेजेज भेजने शुरु कर दिए हैं. व्हाट्सएप स्टेटस बनाने और GIF मैसेजेज भेजना इन दिनों ट्रेंड में है.

Advertisement
Lohri WhatsApp Status ,GIF
  • January 12, 2019 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Lohri Whatsapp status and GIF Images 2019 :हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी 13 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. और उससे पहले सोशल साइट्स फेसबुक और इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर लोहड़ी मैसेजेज की भरमार शुरु हो गई है. लोग अपने अपने रिश्तेदारो को लोहड़ी के पहले ही लोहड़ी की लख-लख बधाईयां दे रहे हैं. लोगों में ये क्रेज है कि उनका मैसेज सबसे अलग हो, सबसे अच्छा हो.इसलिए इस खास दिन अपने अपनों को खास मैसेज भेजना तो बनता ही है. इनखबर आपके लिए ऐसे ही मैसेजेज लाया है. इन्‍हें आप अपना व्हाट्सएप डीपी भी बना सकते हैं और आगे अपने अपनों को भेज उनका दिन भी बना सकते हैं.

लोहड़ी 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं. लोहड़ी त्योहार पर फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लोहड़ी मैसेज, लोहड़ी वॉलपेपर, लोहड़ी फोटो, लोहड़ी ग्रीटिंग और लोहड़ी के व्हाटसएप मैसेजज खूब शेयर किए जा रहे हैं. लोहड़ी की धूम सबसे ज्यादा पंजाब और हरियाणा , दिल्ली और कश्मीर जैसे राज्यों में देखने को मिलती है. इस खास दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाल कर और लोग अग्नि के चारों ओर फेरे लगाते हैं. पंजाबियों में ऐसी खास मान्यता है कि लोहड़ी के दिन अग्नि में नव विवाहित जोड़ा अगर आहुति देते हुए चक्कर लगाएं तो ये उनके लिए बहुत शुभ होता है.

Lohri GIF - Lohri GIFs

Image result for lohri gif

Image result for lohri gif

Image result for lohri gif

 

 

 

 

लोहड़ी का त्योहार कई मायनों में खास होता है. इस त्योहारो को मनाने के पीछे कई मान्यताएं भी हैं. मान्यता के मुताबिक नई फसल को लोहड़ी की अग्नि में समर्पित करते हैं किसान प्रकृति का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दिन लोग तिल से बनी चीजों और लड्डू को भगवान सूर्य देव को चढ़ाते हैं. किसान परिवारों के लोहड़ी का दिन बेहद खास होता है.

Happy Lohri wishes messages 2019 in Punjabi: लोहड़ी के पंजाबी मैसेज और फोटो, दोस्त हो जाएंगे ऐसी शुभकामनाएं पाकर खुश

Happy Lohri wishes messages 2019 in Hindi: लोहड़ी पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास हिंदी मैसेज और फोटो

 

Tags

Advertisement