Happy Lohri messages and wishes in Punjabi: 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत में बड़े धुमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी पंजाब का प्रमुख त्योहार होता है. इस दिन को पंजाबी लोग बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी का त्योहार मनाते हैं. लोहड़ी वाले दिन शाम को ढोल नगाड़े बजते है. साथ ही जमकर नाच-गाना होता है. लड़के भांगड़ा करते हैं. लड़कियां और महिलाएं गिद्धा करती है. अपने परिवार वालो को पंजाबी में दे लोहड़ी की बधाई व शुभकामनाये.
नई दिल्ली. लोहड़ी का त्योहार उत्तर भारत में बड़े धुमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी पंजाब का प्रमुख त्योहार होता है. इस दिन को पंजाबी लोग बड़े ही धूमधाम से लोहड़ी का त्योहार मनाते हैं. इस दिन लोग आग जला कर आग में रेवड़ी, मूंगफली, भुने हुए मक्की के दाने डालते है और सभी लोगो को बांटकर लोहड़ी की शुभकामनाये देते है. उसके बाद सभी लोग आग के चारो तरफ चक्कर लगाते है व लोहड़ी के गीत-गाने गाते है आप इस दिन अपने परिवार वालो को पंजाबी में दे लोहड़ी की बधाई व शुभकामनाये. आजकल लोगों ने लोहड़ी को सोशल मीडिया, जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर काफी लोकप्रिय बना दिया है. लोग सोशल मीडिया पर ही लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हैं. अब लोग सोशल मीडिया पर लोहड़ी का त्योहार मनाते लोग आजकल लोग अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो और परिवार वालों के साथ शेयर करते हैं
लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है. लोहड़ी वाले दिन शाम को ढोल नगाड़े बजते है. साथ ही जमकर नाच-गाना होता है. लड़के भांगड़ा करते हैं. लड़कियां और महिलाएं गिद्धा करती है. इस दिन गुड की रेवड़ी, मुगफली और फुल्ले खाया जाता है. साथ ही इसे सभी लोगों में बाटा जाता है. लोहड़ी का त्योहार फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा हुआ है. नवविवाहित जोड़े के लिए पहली लोहड़ी का विशेष महत्व होता है. लोहड़ी के दिन नवविवाहित जोड़ा अग्नि के चारो ओर फेरे लेते है और अपने दांपत्य जीवन की मंगलकामना करते है.
लोहड़ी 2018: ये हैं लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी और सुंदरी मुंदरिये गीत का महत्व