Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Lohri 2018 messages and wishes in Hindi: व्हाट्सएप फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों और करीबियों को विश करें

Happy Lohri 2018 messages and wishes in Hindi: व्हाट्सएप फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों और करीबियों को विश करें

Happy Lohri 2018 messages and wishes in Hindi: लोहड़ी पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैपी लोहड़ी विश करते है. अगर आप ने अपने दोस्तो को अभी तक लोहड़ी विश नहीं किया है. तो हम आपके लिए Happy Lohri messages and wishes लेकर आएं है. जिससे आप अपने दोस्तो और परिवार वालों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते है.

Advertisement
Happy Lohri 2018 messages and wishes in Hindi
  • January 12, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 13 जनवरी को उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता है. खासकर पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी के त्योहार का अलग ही महत्व होता है. पंजाब में लोहड़ी बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता हैं. लोहड़ी के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते है. लेकिन आजकल बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास समय नही होता कि सबसे मिलकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दे पाएं इसलिए आजकल लोग सोशल मीडिया और SMS से अपने दोस्तो को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते है. आजकल लोग घरो से दूर दूसरे शहर या देश में होते है ऐसे में लोग सोशल मीडिया के द्वारा ही शुभकामनाएं देते हैं. तो आप भी अपने दोस्तो और परिवार वालो को SMS से लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते है.

लोह़डी के त्यौहार के प्रकृति को धन्यवाद कहने के लिए मनाया जाता है. लोहड़ी वाले दिन शाम को ढोल नगाड़े बजते है. साथ ही जमकर नाच-गाना होता है. लड़के भांगड़ा करते हैं. लड़कियां और महिलाएं गिद्धा करती है. इस दिन गुड की रेवड़ी, मुगफली और फुल्ले खाया जाता है. साथ ही इसे सभी लोगों में बाटा जाता है. लोहड़ी का त्योहार फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा हुआ है. नवविवाहित जोड़े के लिए पहली लोहड़ी का विशेष महत्व होता है. लोहड़ी के दिन नवविवाहित जोड़ा अग्नि के चारो ओर फेरे लेते है और अपने दांपत्य जीवन की मंगलकामना करते है.

हैपी लोहड़ी  SMS और विश, लोहड़ी की शुभकामनाये, Happy Lohri 2018 messages and wishes in Hindi:

Day by Day तेरी खुशियाँ हो जाये Double,
तेरी जिंदगी से Delete हो जाये सारे Trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart and Fit,
दुआ करते है कि,
तेरे लिये ये लोहड़ी त्योंहार हो Super Duper HiT
Wish you a very Happy Lohri

पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार
लोहड़ी का त्यौहार आने को तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
Wish you a very Happy Lohri

मक्की दि रोटी ते सरसो दा साग,
नाचेंगे सारे ते बीच लगाके आग,
ढोल दी आवाज ते नाचेंगे सारी रात,
मुबारक होवे नवे-नवे जोड़े क लोहड़ी की सोहगात…
ओ बल्ले… बल्ले
शादी की पहली लोहड़ी कि आप दोनों को लख-लख बधाईयां
Wish you a very Happy Lohri

Happy Lohri 2018: इस लोहड़ी पर पंजाबी मैसेजेस से अपने दोस्तों और परिवार को करें विश

Happy Lohri 2018 Punjabi Songs: लोहड़ी के पावन त्योहार पर पंजाबी के यह गाने बढ़ाएंगे आपकी पार्टी की रौनक

 

Tags

Advertisement