Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Lohri Hindi Shayari 2019: लोहड़ी के शुभ अवसर पर अपनों और दोस्तों को हैप्पी लोहड़ी हिंदी शायरी के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Lohri Hindi Shayari 2019: लोहड़ी के शुभ अवसर पर अपनों और दोस्तों को हैप्पी लोहड़ी हिंदी शायरी के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Lohri Hindi Shayari 2019: हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा. इस शुभ अवसर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों, और रिश्तेदारों को हैप्पी लोहड़ी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दे. हैप्पी लोहड़ी हिंदी शायरी, हैप्पी लोहड़ी मैसेजेस और हैप्पी लोहड़ी विशेज के साथ हैप्पी लोहड़ी की लख लख बधाईयों के साथ अपनो को विश करना न भूले. यहां देखे एक से बढ़कर एक लोहड़ी की शुभकामनाएं.

Advertisement
Happy Lohari Hindi Shayari 2019 wishes, messages and shayari in hindi
  • January 11, 2019 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Lohri Hindi Shayari 2019: लोहड़ी 2019 सर्दियों में पंजाबियों का लोक त्योहार है, जिसे भारत के उत्तरी भाग में पंजाब क्षेत्र के सिखों और हिंदुओं द्वारा मुख्य रूप से मनाया जाता है. इस साल 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. लोहड़ी 2019 से एक दिन पहले ही बाजारों में इस पर्व की छटा दिखाई देने लगती है. मूंगफली, रेवड़ी के साथ आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को हैप्पी लोहड़ी की शुभकामनाएं भेजे. हैप्पी लोहड़ी हिंदी शायरी, हैप्पी लोहड़ी इंग्लिश और हैप्पी लोहड़ी पंजाबी विशेज, हैप्पी लोहड़ी मैसेजेस और हैप्पी लोहड़ी GIF इमेज के साथ ही हिंदी शायरी में भी अपने खास को लोहड़ी की लख लख वधाईयां दे.

शायरी के जरिए अपनों को लोहड़ी की शुभकामनाओं के साथ ही उन्हें लोहड़ी 2019 का त्योहार मनाने के लिए भी बुलावा भेजे.लोहड़ी त्योहार सर्दियों के मौसम के अंत का प्रतीक है, जो मकर संक्रांति से पहले की रात को मनाया जाता है, जिसे माघी के रूप में भी जाना जाता है, और लुनिसोलर बिक्रम कैलेंडर के सौर भाग के अनुसार और आमतौर पर हर साल (13 जनवरी) को एक ही तारीख पर लोहड़ी का त्योहार पड़ता है.

Happy Lohari Hindi Shayari 2019 photo 1

पारंपरिक रूप से सिखों और पंजाबी हिंदुओ रबी मौसम के बाद अपने आंगन में अलाव जलाया करते है. आग के चारों ओर एक साथ गिद्दा और लोहड़ी गीतों के साथ त्योहार को मनाते है. मंगूफली, रेवड़ी और तिल के लड्डू के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाते हुए आप भी अपनों को हैप्पी लोहड़ी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दें. पंजाबी दोस्तों के साथ ही अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को लोहड़ी के शुभ अवसर पर रेवड़ी का प्रसाद खिलाना न भूले.

Happy Lohri 2019: जानिए नवजात और नई दुल्हन के लिए क्यों शुभ है लोहड़ी 2019? और कब हुई थी इस परंपरा की शुरुआत

Happy Lohri Gif Images 2019: लोहड़ी GIF इमेज के साथ अपने परिवार और दोस्तों के दें लोहड़ी 2019 की लख लख बधाईयां

मूंगफली दी खूशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसो दा साग,
दिल दी खुशी ते अपनेया दा प्यार,
मुबारक होवे तेनु लोहड़ी दा त्योहार.

चाँद को चांदनी मुबारक,

दोस्त को दोस्ती मुबारक,

मुझको आप मुबारक,

और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक.

मीठे गुड में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी.

 

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार

लोहरी की शुभकामनाएं.

Happy Lohari Hindi Shayari 2019 photo 5

लोहड़ी के शुभ अवसर पर अपनों को दें शायरी के जरिए शुभकामनाएं.

सबके दिलों में हो सबके लिये प्यार,

आनेवाला हर दिन लाये खुशियाँ अपार,

इसी उम्मीद के साथ आओं भुलायें सारे ग़म,

लोहड़ी पर्व को हम करते है दिल से वेलकम.

हेप्पी लोहड़ी.

Tags

Advertisement