Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Lohri 2018 Punjabi Songs: लोहड़ी के पावन त्योहार पर पंजाबी गाने बढ़ाएंगे आपकी पार्टी की रौनक

Happy Lohri 2018 Punjabi Songs: लोहड़ी के पावन त्योहार पर पंजाबी गाने बढ़ाएंगे आपकी पार्टी की रौनक

Happy Lohri 2018 Punjabi Songs: हड़ी की पवित्र अग्नि का ताप और उपर खुला आसमान और नीचे नाचते गाते हुए लोग यह बहुत ही अलग नजारा होता है. लोहड़ी के त्योहार पर पंजाब का भागड़ा और गिद्दा काफी प्रचलित है जिन पर नाचकर लोग इस त्योहार का मजा लेते है. लोहड़ी का त्योहार हो और उस पर ढोल की थाप न हो उसके बिना तो लोहड़ी के त्योहार का कोई मजा ही नहीं है.

Advertisement
Happy Lohri 2018 Lohri Song
  • January 12, 2018 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लोहड़ी के त्यौहार की सबसे अच्छी बात क्या है. इस त्यौहार के दिन लोहड़ी के मजेदार गानों पर नाचना. लोहड़ी के त्योहार को बेहद ही जोश के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी की पवित्र अग्नि का ताप और उपर खुला आसमान और नीचे नाचते गाते हुए लोग यह बहुत ही अलग नजारा होता है. बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में लोहड़ी के सीन दिखाए गए हैं. फिल्मों में तो लोहड़ी के त्यौहार पर कई बेहतरीन गीत भी बनाए गए हैं. जो आज भी इस त्योहार की रौनक और बढ़ा देते हैं. वैसे तो पंजाब में कई लोक गीत हैं जिन पर लोगों को नाचना और गाना काफी पसंद है.

लोहड़ी के त्योहार पर पंजाब का भागड़ा और गिद्दा काफी प्रचलित है जिन पर नाचकर लोग इस त्योहार का मजा लेते है. लोहड़ी का त्योहार हो और उस पर ढोल की थाप न हो उसके बिना तो लोहड़ी के त्योहार का कोई मजा ही नहीं है. पंजाब में आज भी यह काफी प्रचलित है और वैसे भी ढोल की थाप पर पंजाब के लोगों द्वारा भांगड़ा काफी लोकप्रिय है. तो आप भी इस लोहड़ी पर इन पंजाबी गानों पर जमकर भांगड़ा करें. 

हैप्पी लोहड़ी 2018 पर सुनिए ये 10 पंजाबी सॉन्ग्स:

https://youtu.be/Ju_oERy6bxw

Happy Lohri GIF messages and wishes for 2018: लोहड़ी को बनाएं खास इन 10 SMS, फेसबुक, वॉट्सएप और GIF इमेज के साथ

Happy Lohri 2018 messages and wishes in Hindi: व्हाट्सएप फेसबुक और SMS पर अपने दोस्तों और करीबियों को विश करें

Tags

Advertisement