Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Krishna Janmashtami wishes in Hindi for 2018: श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी पर फेसबुक, ट्विटर पर भेजें ये हिंदी मैसेज

Happy Krishna Janmashtami wishes in Hindi for 2018: श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी पर फेसबुक, ट्विटर पर भेजें ये हिंदी मैसेज

Happy Krishna Janmashtami messages and wishes in Hindi for 2018: जन्‍माष्‍टमी की तिथि 2 सितंबर को है. जिसका पारण करने का समय 3 सितंबर की रात 8 बजकर 05 मिनट के बाद होगा. जन्माष्टमी के शुभ मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अभी से शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट जन्माष्टमी फोटो, श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी 2018 वॉलपेपर, श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी हिंदी मैसेज. जो यकीकन आपके दोस्तों को खूब पसंद आएंगे.

Advertisement
Happy Krishna Janmashtami wishes in Hindi for 2018
  • September 1, 2018 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस बार जन्माष्टमी 2018 का त्योहार 2 सितंबर को पड़ रहा है. इस दिन श्रीकृष्ण के भक्त व्रत कर पूजा करते हैं और रात 12 बजे लड्डू गोपाल के जन्म के बाद अपना व्रत खोलते हैं. जन्माष्टमी में अभी समय है लेकिन अभी से सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं भेजी जाने लगी हैं. इस बार इनखबर आपके लिए लेकर आया है लेटेस्ट जन्माष्टमी मैसेज, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वॉलपेपर, जन्माष्टमी हिंदी मैसेज और एसएमएस. जिनके जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस शुभ मौके पर विश कर सकते हैं.

श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
इस बार जन्माष्टमी को लेकर भ्रम था कि यह 2 सितंबर को है या 3 सितंबर को. जानकारों के अनुसार इस बार जन्माष्टमी 2 तारीख से शुरू होकर 3 सिंतबर को खत्म होगी. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त अष्टमी 2 सितंबर रात 08:47 पर लगेगी और 3 सितंबर की शाम 07:20 पर खत्म हो जाएगी. वहीं श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी 2018 व्रत का पारण: 3 सितंबर की रात 8 बजकर 05 मिनट के बाद होगा. इसका अर्थ यह है कि श्रद्धालुओं को व्रत 2 सितंबर को करना है.

 Happy Krishna Janmashtami wishes in Hindi for 2018:

 

Happy Krishna Janmashtami 2018 Wishes : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मैसेज, वॉलपेपर और GIF के जरिए दें शुभकामनाएं

Krishna Janmashtami 2018: सालों बाद जन्माष्टमी पर बना श्रीकृष्ण जयंती योग, भाग्यशाली होगा इस दिन जन्म लेने वाला बच्चा

https://www.youtube.com/watch?v=Uiw2S6-1AjU

Tags

Advertisement