Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Krishna Janmashtami GIF wishes for 2018: जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों व परिवारवालों को इन जिफ मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami GIF wishes for 2018: जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों व परिवारवालों को इन जिफ मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami GIF messages and wishes for 2018: श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी इस बार 2 सितंबर को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इन लेटेस्ट श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी जिफ मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
Happy Krishna Janmashtami GIF wishes for 2018
  • September 1, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस बार जन्माष्टमी 2018 सितंबर माह के शुरुआत में ही पड़ रही है. जन्माष्टमी पर्व के दो दिन पहले श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जयंती भी मनाई जाती हैं. श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी का महत्व हिंदू धर्म में खास होता है. इस दिन आजकल की युवा पीड़ी सोशल मीडिया के जरिए भी सेलिब्रेट करती है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी लेटेस्ट जिफ मैसेज जो यकीकन आपके दोस्तों व रिश्तेदारों को खूब पसंद आएंगे.

श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद यानी कि भादो माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को हुआ था. ज्योतिष जानकारों के अनुसार इस बार श्रीकृष्‍ण की 5245वीं जयंती है. जन्‍माष्‍टमी का त्योहार उत्तर भारत में खास तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन रात को जागरण, कीर्तन, झांकिया व लीलाओं का आयोजन किया जाता है. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं और धनिये से बने खास प्रसाद से लड्डू गोपाल को भोग लगाते हैं. जन्माष्टमी के दिन स्कूल व कॉलेजों में भी विशेष आयोजन किया जाता है.

Happy Krishna Janmashtami GIF messages and wishes for 2018

Image result for krishna janmashtami gif

Image result for krishna janmashtami gif

 

Image result for krishna janmashtami gif

Image result for krishna janmashtami gifImage result for krishna janmashtami gif

Krishna Janmashtami Songs 2018: ये भजन, भक्ति गीत और बॉलीवुड गाने सुनकर मनाइए कृष्ण जन्माष्टमी, खुशनुमा हो जाएगा आपका दिन

Happy Krishna Janmashtami 2018 Wishes : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मैसेज, वॉलपेपर और GIF के जरिए दें शुभकामनाएं

Tags

Advertisement