Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Krishna Janmashtami GIF Messages and Greetings for 2019: पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर ये एचडी फोटो, ग्रीटिंग्स भेजकर दें बधाई

Happy Krishna Janmashtami GIF Messages and Greetings for 2019: पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर ये एचडी फोटो, ग्रीटिंग्स भेजकर दें बधाई

Happy Krishna Janmashtami GIF Messages and Greetings for 2019: देशभर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी कि जन्माष्टमी शुरू हो चुकी है. कान्हा के भक्त नटखट कन्हैया की भक्ति में डूबे हुए हैं. इसी मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी के लिए स्पेशल व्हाट्सएप, ट्विटर बधाई संदेश, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
Janmashtami Ke Shubh Sandesh
  • August 24, 2019 2:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Krishna Janmashtami GIF Messages and Greetings for 2019: आज यानी कि 24 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. जन्माष्टमी पर लोग भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हैं और वृत भी रखते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, कन्हैया अष्टमी, कन्हैया आठें, श्री कृषाण जयंती और श्रीजी जयंती नामों से भी जाना जाता है. आज के दिन लोग सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को जन्माष्टमी की बधाई दे रहे हैं. हम आपके लिए जन्माष्टमी के मौक पर लाए हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप मैसेज, जीआईएफ फाइल्स, ग्रीटिंग्स और ढेरों वीडियो जो आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं.

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

Image result for happy krishna janmashtami gif

Image result for happy krishna janmashtami gif

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम

https://giphy.com/gifs/image-krishna-kool-d0RQQfwgZqVj2

https://giphy.com/gifs/india-indian-festival-krishna-janmashtami-xT3i1bxWSBiFJC0VS8

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

observer verse GIF

https://giphy.com/gifs/india-indian-festival-krishna-janmashtami-3o6wNH5poSXROcHfsk

krishna GIF

Happy Krishna Janmashtami Messages Wishes In Hindi For 2019: जन्माष्टमी 2019 के दिन अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर इन फोटो, SMS, ग्रीटिंग्स भेजकर कृष्णाष्टमी की दें शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami Messages Wishes in English For 2019: व्हाट्सएप, फेसबुक HD फोटो, SMS, ग्रीटिंग्स, इमेज भेजकर दें कृष्ण जन्माष्टमी 2019 की शुभकामनाएं

 

Tags

Advertisement