Happy Krishna Janmashtami 2019 Images: देशभर में 24 अगस्त की रात को जन्माष्टमी की त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्म के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन पूजा के साथ-साथ व्रत रखने का भी विधान है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, भादो महीने के आठवे दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. लोगों ने अभी से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया. हम आपके लिए जन्माष्टमी के मौक पर लाए हैं शायर, व्हाट्सएप मैसेज, हिंदी कोट्स, एचडी इमेज, ग्रीटिंग्स, फेसबुक पोस्ट जिनके जरिए आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को विश कर सकते हैं.
जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर देशभर के कृष्ण मंदिरों में जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है. सुंदर सजावट से स्वादिष्ट भोजन तक हर की तैयार अपने अंतिम चरण में है. इस साल जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त के बीच मनाई जाएगी. अष्टमी की तिथि 23 अगस्त सुबह 8 बजकर 9 मिनट से शुरू होगी और 24 अगस्त को सुबह 8 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी.
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर करिए भेजिए ये बधाई संदेश, ग्रीटिंग्स, व्हाट्सएपे मैसेज, हिंदी कोट्स और एचडी इमेज
1- माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण, हरे मुरारी
पूजा करे इनकी दुनिया सारी
आओ राधे-राधे हम सब गाएं
मिलकर सब हम जश्न मनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
2- गोकुल में जो करे निवास
गोपियो संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मईया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
3- गोपाल सहारा तेरा है
नंदलाल सहारा तेरा है
तू मेरा है मैं तेरा हूं
मेरा और सहारा कोई नहीं
तू माखन चुराने वाला है
तू चित को चुराने वाला है
तू गाय चराने वाला है
तू बंसी बजाने वाला है
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
4- यशोदा का नंदलाल हमारा, रखपाल
हम भूलनहार, वो पालनहार
हरे कृष्णा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
5- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आप खुशियों के दीप जलाये
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
6- राधे जी का प्रेम
मुरली की मिठास
माखन का स्वाद
गोपियों को रास
इन्हीं से मिलकर बनता है
जन्माष्टमी का दिन खास
7- माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी
8- कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार
मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार
9- चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर
जय श्री कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई
10- बाल रूप है सबको भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे है सब खुशी में, देखो मुरली वाला आया है
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…