Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Kiss Day Shayari in Hindi 2019: किस डे पर पार्टनर्स को इन रोमांटिक हिंदी शायरी के जरिए कराए अपने प्यार का एहसास

Happy Kiss Day Shayari in Hindi 2019: किस डे पर पार्टनर्स को इन रोमांटिक हिंदी शायरी के जरिए कराए अपने प्यार का एहसास

Happy Kiss Day Shayari in Hindi 2019: वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी को सभी प्रेमी जोड़े किस डे मनाएंगे. इस किस डे आप भी अगर अपने पार्टनर के साथ इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो हिंदी रोमांटिक शायरी, लव स्टेटस उन्हें भेजकर अपने अपने प्यार का इजहार करें.

Advertisement
happy kiss day 2019 hindi shayari for girlfriends, boyfriends and lovers
  • February 12, 2019 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे से पहले 13 फरवरी को किस डे मनाया जाएगा. सभी प्यार करने वालों के लिए यह दो दिन काफी खास है. वेलेंटाइन डे पर जहां सभी प्रेमी यगुल एक दूसरे से किस के जरिए अपने प्यार का इजहार करते है. इस वेलेंटाइन डे और किस डे पर आप भी अपने पार्टनर के साथ किस डे को सेलिब्रेट करने के साथ ही उन्हें हिंदी शायरी के जरिए उन्हें प्यार का एहसास कराए.

हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी लेकर हाजिर हुए है जिसे दो प्यार करने वाले और पति पत्नी एक दूसरे को भेजकर इस खास दिन को और भी खास बना सकते है. अपने पार्टनर से मिलने से पहले ध्यान दे कि आप इस दिन को उनके लिए खास बना सकते है. गालों पर, होंठो पर, माथे पर किस करना सबसे रोमांटिक माना जाता है. किस डे पर आप अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक डेट प्लान करें और फिर उन्हें सरप्राइज देते हुए उन्हें अपने प्यार का एहसास कराए.

किस डे पर आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल प्रॉमिस कर उन्हें किस करते हुए अपने नए रिश्ते की शुरूआत कर सकते है. अगर आपकी नई शादी हुई है, तो फिर आप के लिए यह वेलेंटाइन डे और किस डे काफी खास है. फिर चाहे आपकी अरैंज मैरिज हो या फिर लव मैरेज, अपने पार्टनर के साथ आप इस दिन को और भी यादगार बना सकते है. तो इंतजार किस बात का है, इस किस डे अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराए और उन्हें एक रोमांटिक किस दें.

Happy Kiss Day 2019: हैप्पी किस डे को व्हाट्सएप Stickers एनिमेटेड GIF, एच डी पिक्चर,वॉलपेपर्स से बनाए खास

Happy Kiss Day Shayari 2019 in Hindi For Whatsapp, Facebook: इन रोमांटिक शायरी के जरिए किस डे पर जीत लें अपने पार्टर का दिल

हर रोज तुझे प्यार करुंगी..
हर रोज तुझे याद करुंगी
हर रोज तुझे मिस करुंगी
और आज के दिन मैं तुझे किस करुंगी.
हैप्पी किस डे

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
हैप्पी किस डे

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठे मेरे होठों से ऐसे
जैसे मेरे होठ तेरे होठ मेरे नाम हो.

दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे

मैं तुझसे एक अरमान मांगता हूं
तुझसे अपनी जान मांगता हूं
तू सो जाएगी मोबाइल ऑफ करके, इसलिए
एक गुड नाइट किस मांगता हूं
हैप्पी किस डे

Tags

Advertisement