नई दिल्ली. वेलेंटाइन डे से ठीक 1 दिन पहले यानी 13 फरवरी को ‘किस डे’ मनाया जाता है जिस दिन लोग चुंबन से अपने प्यार का इजहार करते हैं. एक प्यार भरा किस सामने वाले का दिल जीत लेता हैं और उसका मन खुशनुमा कर देता है चाहे फिर वह आपका जीवनसाथी हो या प्रेमी-प्रेमिका. किस डे एक तरह से लव डे होता है जिसमें प्रेमी-प्रेमिका रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ समय गुजारते हैं. पल भर के लिए ही सही एक किस से प्रेमी युगल एक दूसरे में खो जाते हैं.
सप्ताह भर चलने वाले इस प्यार भरे वीकेंड में प्रेमी-प्रेमिका रोज, टेडीबीयर, चॅाकलेट व तरह-तरह के गिफ्ट देकर एक दूसरे को रिझाते हैं. सप्ताह भर ही सही लेकिन पूरे वीकेंड में हर तरफ प्यार ही प्यार होता हैं. दो दिन बाद वेलेंटाइन वीक खत्म होने वाला है ऐसे में प्रेमी-प्रेमिका को अपना बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. किस डे के बाद 14 फरवरी को आखिरी प्यार भरा दिन वेलेंटाइन डे आता है जिसका प्रेमी-प्रेमिका बेसब्री से इंतजार करता हैं.
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को किस डे विश करना चाहते है तो ये बेस्ट शायरी जिनकी मदद से आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं-
1. जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नही पाती
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं….
2. है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
3. डर से जादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
4. दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग
ऐसी के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है…||
जरीन खान और अंशुमन झा की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले 2020 में इस दिन होगी रिलीज
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आजकल का बेहद रोमांटिक सॉन्ग मेहरमा
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
View Comments
Very nice