Happy Kiss Day 2018: आज यानि 13 फरवरी को दुनियाभर में किस डे मनाया जाएगा. किस करने से आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं. कहा जाता है कि किस करने से रिश्ते में मजबूती आती है लेकिन क्या आप जानते है कि साथी को किस करना आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानि कि आज 13 फरवरी को दुनियाभर में किस डे मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में एक रोमांटिक कदम चाहते हैं तो उसे व्यक्त करने के लिए किस यानि चुंबन एक सीधा संकेत है. दरअसल किस करने से आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं. माना जाता है किस करने से रिश्ते में मजबूती आती है लेकिन क्या आप जानते है कि साथी को किस करना आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.
दरअसल इस मामले पर हुए एक सर्वे के अनुसार साथी को ‘किस’ करते समय अड्रेनलिन और नॉरअड्रेनलिन नाम के हॉर्मोन रिलीज होते हैं जो आपको उत्तेजित रखते हैं. इसके साथ ही किस करने से डिप्रेशन जैसी बीमारी दूर रहती है. वहीं चुंबन से शुगर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके अलावा किस करने से शरीर का ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल भी नियंत्रित रहता है.
वहीं बाताया जाता है कि किस करते समय शरीर से एक एड्रेलिन नामक हार्मोन रिलीज होता है जो बॉडी में दर्द कम करने में कामगार होता है. इतना ही नहीं हर बार किस करने से प्रति मिनट के हिसाब से 2 से 3 कैलोरी खर्च होती है. जबकि जब भावुक होकर चुंबन करते समय 5 या उससे ज्यादा कैलोरी तक खर्च हो जाती है. तो देखा आपने किस डे पर अपने पार्टनर को चुंबन देना आपकी सेहत के लिए भी कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. तो इंतजार मत किजिए और आज इस मौके पर अपने साथी को किस कर उन्हें प्यार का एहसास दिलाइए.
Happy Kiss Day 2018: इन शायरियों के साथ लव बर्ड्स अपने व्बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को करें विश