Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Karwa Chauth messages wishes in Hindi 2019: इस करवा चौथ पर फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए अपने पार्टनर को भेजे प्यार भरे संदेश, बनाएं ये दिन और भी खास

Happy Karwa Chauth messages wishes in Hindi 2019: इस करवा चौथ पर फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए अपने पार्टनर को भेजे प्यार भरे संदेश, बनाएं ये दिन और भी खास

Happy Karwa Chauth Messages Wishes in Hindi 2019, Karwa Chauth Sandesh Wishes in Hindi 2019: 17 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. ये व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. महिलाएं ये व्रत अपने पति की लंबी उम्र की के लिए रखती हैं. करवा चौथ के अवसर पर पति-पत्नि एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आप के लिए कुछ ऐसे खास मैसेज लेकर आएं हैं, जिन्हें आप फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस पर भेजकर उन्हें करवा चौथ विश कर सकते हैं.

Advertisement
Happy Karwa Chauth messages wishes in Hindi 2019
  • October 15, 2019 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Karwa Chauth messages wishes in Hindi 2019: 17 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन माना जाता है. इस व्रत को बिना कुछ खाए पिए, निर्जला रखना होता है और शाम में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. इतना ही नहीं पति भी अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट लाते हैं, उन्हें शायरी सुनाते हैं और उन्हें प्यार भरे मैसेज करते हैं. इसके अलावा पति-पत्नी दोनों ही एक-दूसरे को करवा चौथ विश करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे करवा चौथ के खास संदेश लेकर आए हैं , जिन्हें आप अपने पार्टनर को फेसबुक, व्हाट्सएप पर भेजर उन्हें करवा चौथ विश कर सकते हैं.

महिलाएं इस व्रत का पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्व रखता है. महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लंबी आयु और उनकी मंगल कामना के लिए रखती हैं. इसके अलावा कुंवारी लड़कियां यह व्रत मन-चाहे वर की कामना के लिए रखती हैं.

1. चांद की रोशनी यह पैगाम लाई
करवाचौथ पर सबके मन में खुशियां छाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं

2. भूल से कोई भूल हुई हो तो
भूल समझकर भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
कहीं हमें न भूल जाना

3. अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
हैप्पी करवा चौथ

4. मेहंदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
करवा चौथ 2019 की हार्दिक बधाई

Also Read, ये भी पढ़ें– Karwa Chauth 2019: करवाचौथ के दिन सुहागन महिलाएं भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान

5. माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

6. जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
हैप्पी करवा चौथ

7. सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं

8. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
हैप्पी करवा चौथ

9. जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ

10. रखा है व्रत मैंने,
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ

https://www.youtube.com/watch?v=7LPB3o0iw68

Karwa Chauth 2019: इस करवा चौथ बन रहे हैं ये शुभ संयोग, 24 साल बाद होगा पूर्ण राजयोग

Karwa Chauth 2019 Vrat Katha: करवा चौथ 2019 जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, वरना पूजा रहेगी अधूरी

Karwa Chauth 2019 Hindi Song: करवा चौथ के दिन सुने जाने वाली 10 फेमस हिंदी सांग

Tags

Advertisement