Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Karwa Chauth messages wishes in English 2019: इस करवा चौथ अपने जीवनसाथी को इस अंदाज में करें विश, फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस में भेजें ये इंग्लिश मैसेज

Happy Karwa Chauth messages wishes in English 2019: इस करवा चौथ अपने जीवनसाथी को इस अंदाज में करें विश, फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस में भेजें ये इंग्लिश मैसेज

Happy Karwa Chauth messages wishes in English 2019: सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन बेहद ही खास दिन होता है. इस दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और पूरे विधि विधान से पूजा करती है. इसके साथ ही आजकल सभी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. ऐसे में पति पत्नी भी एक दूसरे को प्यार जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर शुभकानाएं देते. इसलिए आपको हम कुछ ऐसे इग्लिश मैसेज बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने जीवन साथी को भेज सकते हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए आप ये रोमांटिक मैसेज अपने पार्टनर को भेज कर करवा चौथ के इस खास दिन को और खास बना सकते हैं.

Advertisement
Happy Karwa Chauth messages wishes in English 2019
  • October 15, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इस बार करवा चौथ पूरे भारत में 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. सभी इसकी तैयारी में पहले से लग गए हैं. एक और महिलाएं जहां पूजा सामग्री से जुड़ी चीजों  की तैयारी करती है. वहीं दूसरे ओर पुरुष पत्नी के लिए स्पेशल गिफ्त की तैयारी करते हैं. लेकिन एक बेहद खास चीज जो लोग अक्सर भूल जाते हैं. वो है एक दूसरे को विश करना. इसलिए हम आपको करवा चौथ के कुछ ऐसे मैसेज बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने पार्टनर को भेज कर करवा चौथ की बधाई दे सकते  हैं.

शादी शुदा लोग पूरे साल करवा चौथ का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इसका इजहार भी अच्छे से करें. हम आपको कुछ ऐसे इंग्लिश मैसेज बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने पार्टनर को फेसबुक, व्हाटसएप और एसएमएस कर करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं. शादी शुदा लोगों के अलावा कुवांरी लड़किया भी करवा चौथ के व्रत को करती है. वो भी करवा चौथ के इंग्लिश मैसेज अपने पार्टनर को भेज सकती है.

आज कल सोशल मीडिया ना सिर्फ संदेश भेजने का माध्यम है बल्कि ये मैसेज आपके खास दिन को और खास बना देता है. जैसे ही आपके पार्टर आपका मैसेज पढ़ते हैं उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वह मैसेज की गहरी बात को महसूर करने लगते हैं. इसलिए मैसेज आज किसी भी पल को खास बनाने में अहम भूमिका निभाता है.

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=_iOwvmSft1Y

Also Read:

Karwa Chauth 2019 Makeup Tips: करवा चौथ पर पार्लर के मंहगे मेकअप को करें ना, घर पर ही अपनाए ये आसान तरीका 

Happy Karwa Chauth messages wishes in Gujarati 2019: इस करवा चौथ अपने गुजरातियों दोस्तों रिश्तेदारों को भेजे ये खूबसूरत फेसबूक व्हाटसैप गुजराती मैसेज

Karva Chauth Mantra 2019: पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ के दिन करें इन गणेश मंत्रों के जाप

Tags

Advertisement