Happy Karwa Chauth messages and wishes in English for 2018: करवा चौथ पर प्रियजनों को फेसबुक, एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए करे विश

Happy Karwa Chauth messages and wishes in English for 2018: करवा चौथ का त्योहार शनिवार 27 अक्टूबर को आ रहा है. इस खास दिन आप भी अपनी दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को करवा चौथ की फेसबुक, व्हाटसएप मैसेजेस और GIF से उन्हें शुभकामनाएं भेज सकते है. यहां देखिए करवा चौथ पर कुछ लेटेस्ट विशेज और व्हाटसएप मैसेजेस.

Advertisement
Happy Karwa Chauth messages and wishes in English for 2018: करवा चौथ पर प्रियजनों को फेसबुक, एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेजेस के जरिए करे विश

Aanchal Pandey

  • October 26, 2018 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ का त्योहार 27 अक्टूबर शनिवार को पूरे देश भर में मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाए पूरे दिन का व्रत कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है और शाम को चांद को अर्घ्य देकर अपना उपवास तोड़ती है. महिलाएं करवाचौथ के दिन सोलह श्रृंगार कर अपने पति को रिझाती है. करवा चौथ के दिन आप भी अपनी दोस्तों और परिवार की  महिलाओं और रिश्तेदारों को करवा चौथ के शुभ संदेश, एसएमएस, शुभकामनाएं भेजे.

हैप्पी करवा चौथ 2018 के हिंदी मैसेजेस, इंग्लिश मैसेजेस और GIF मैसेजेस भेजकर करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकती हैं. करवा चौथ भारत में मनाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय त्यौहारों में से एक है। इस दिन, महिलाएं अपने घरों को, मोमबत्तियों और दीयाओं से सजाती है और महंगी ज्वेलरी के साथ नए कपड़े पहनती हैं. सास और बहुएं दोनों एक दूसरे को इस दिन गिफ्ट देती हैं.

https://youtu.be/wqtzR7ADeTE

करवा चौथ का त्योहार कोजागरी पूर्णिमा के बाद और दीवाली से पहले आता है. इसका असली सार एक पति और पत्नी के बीच का बंधन है. इस खान दिन महिलाएं संवरने के अलावा अपने हाथों पर पति के नाम की मेहंदी भी लगाती है. कहते हैं मेहंदी का रंग जितना गहरा चढ़ता है आपके पति आपको उतना ही प्यार करता है. करवा चौथ खासकर पंजाबियों का विशेष त्योहार है जहां नई नवेली दुल्हन को सांस की तरफ से सरगी दी जाती है. इस दिन चांद भी काफी देर से निकलता है. करवा चौथ पर आप अपने प्रियजनों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, एसएमएस, व्हाट्सएप और फोटो के जरिए उन्हें विश करे.

 

Karwa Chauth 2018 : करवा चौथ पर क्या है लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, जानिए किस तरह के कपड़े आपकी बढ़ाएंगे शोभा

Karwa Chauth 2018 on 27 October: जानिए करवा चौथ की सरगी का महत्व

Tags

Advertisement