नई दिल्ली. करवा चौथ व्रत के सिर्फ दो दिन बाकी हैं. इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को है. हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है.. वैसे ये महज व्रत है और इस दिन सुहागिन (शादीशुदा) महिलाएं उपवास रखती हैं. पहले ये व्रत उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में मनाया जाता था लेकिन अब इस व्रत ने उत्सव का रूप ले लिया है और पूरे देश में धूमधूाम और श्रद्धा से सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे हिंदू धर्म में महिलाओं को उपवास करने के लिए कई व्रत हैं लेकिन करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं को लिए खास है. इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रहकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं माता पार्वती और गणेश की पूजा करती हैं. इस करवा चौथ पर आप भी अपने दोस्तों को व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर में GIF मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
साल 2019 का करवा चौथ खास है. 70 साल बाद ये पहला मौका जब ऐसा शुभ संयोग बन रहा है. इस बार करवा चौथ के दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग होना करवा चौथ को अधिक मंगलकारी बना रहा है. ऐसे शुभ अवसर बहुत कम आते हैं.
ज्तोषियों की मानें तो रोहिणई नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कंडेय और सत्यभामा योग बन रहा है. ऐस संयोग जब बनता है तो पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. क्योंकि चंद्रमा की 27 पत्नियों में रोहिणी सबसे प्रिय पत्नी हैं.
प्यार और आस्था का पर्व कहे जाने वाले करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रंगार करती हैं. इस व्रत में श्रंगार का विशेष महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं को 16 श्रंंगार करने के बाद ही पूजा करनी चाहिए.
करवा चौथ हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष में चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. इस बार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी 17 अक्टूबर को पड़ रही तो इस तरह आगामी गुरुवार को करवा चौथा का व्रत होगा.
Also Read:
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…