Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Karwa Chauth 2019 Images: करवा चौथ पर अपने लाइफ पार्टनर को इस अंदाज में करें विश, भेजें ये HD फोटो, फेसबुक व्हाट्सएप मैसेज ग्रीटिंग्स

Happy Karwa Chauth 2019 Images: करवा चौथ पर अपने लाइफ पार्टनर को इस अंदाज में करें विश, भेजें ये HD फोटो, फेसबुक व्हाट्सएप मैसेज ग्रीटिंग्स

Happy Karwa Chauth 2019 Images, Karwa Chauth Ke Liye HD Photos: दो दिन बाद यानी कि 17 अक्टूबर को करवा चौथ पर्व मनाया जाएगा. पूरे देशभर में खासकर उत्तर भारत के राज्यों में इस करवा चौथ को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इस मौके पर हम आपको लेकर आए हैं कुछ खास एचडी फोटो, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस, ग्रीटिंग्स जिन्हें आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
  • October 15, 2019 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नई दिल्ली. Happy Karwa Chauth 2019 Images: करवा चौथ 2019 का पर्व देशभर में 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. करवा चौथ के इस बेहद खास पर्व पर हम आपको लेकर आए हैं कुछ खास एचडी फोटो, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस, जिन्हें आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

करवा चौथ 2019 का त्योहार भी अब नजदीक है और 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक हैं. महिलाएं इस दिन बिना कुछ खाए प पिए व्रत रखती हैं. रात को चांद को अर्घ देने के बाद ही पति के हाथ से पानी पीकर अपना करवा चौथ का व्रत खोलती हैं. आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में ज्यादातर लोग अब अपने मोबाइल से ही त्योहार की बधाई देता. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको ऐसे तमाम करवा चौथ मैसेज, एचडी फोटो, ग्रीटिंग्स लेकर आए हैं, जिन्हें महिलाएं अपने पति और पुरुष अपनी पत्नियों को भेजकर विश कर सकते हैं. इन करवा चौथ फोटो, शायरी को आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी पोस्ट कर सकते हैं और स्टेटस भी लगा सकते हैं.

करवा चौथ 2019 हिन्दी मैसेज और शायरी, करवाचौथ 2019 शुभकामनाएं

करवाचौथ तो बहाना है, असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में सदा आंखें बिछाए रहती है

सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी खुशी के साथ करवा चौथ 2019 शुभकामनाएं

जोड़ी तेरी मेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम सात जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे, करवा चौथ 2019 शुभकामनाएं

Also Read: Happy Karwa Chauth 2019: शुभ करवा चौथ 2019 बधाई संदेश, हिंदी शायरी, करवाचौथ मैसेज, SMS से दें पति और पत्नी को शुभकामनाएं 

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
हैप्पी करवा चौथ 2019

मेहंदी को लगा दिया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना
खूबसूरत अहसास की तरह

https://www.youtube.com/watch?v=fXRI_qdo4iI

Happy Karwa Chauth messages wishes in Gujarati 2019: इस करवा चौथ अपने गुजरातियों दोस्तों रिश्तेदारों को भेजे ये खूबसूरत फेसबूक व्हाटसैप पर ये गुजराती मैसेज

Happy Karwa Chauth 2019: शुभ करवा चौथ 2019 बधाई संदेश, हिंदी शायरी, करवाचौथ मैसेज, SMS से दें पति और पत्नी को शुभकामनाएं

Karva Chauth Mantra 2019: पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ के दिन करें इन गणेश मंत्रों के जाप

Tags

Advertisement