Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy International Men’s Day 2019 Messages: इन फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज, ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए भेजें अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2019 की शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2019 Messages: इन फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज, ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए भेजें अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2019 की शुभकामनाएं

Happy International Men's Day 2019 Messages: आज यानी मंगलवार 19 नवंबर 2019 को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जा रहा है. हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 19 नवंबर 2019 को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया के 60 देशों में मनाया जाता है.भारत में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार वर्ष 2007 में मनाया गया था. इस खास अवसर पर आप फेसबुक, व्हाट्सएप, ग्रीटिंग्स, कोट्स, वालपेपर और शायरी के जरिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाए भेज सकते हैं.

Advertisement
Happy International Men's Day 2019
  • November 19, 2019 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Happy International Men’s Day 2019 Messages: आज यानी मंगलवार 19 नवंबर 2019 को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जा रहा है. हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 19 नवंबर 2019 को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस दुनिया के 60 देशों में मनाया जाता है.भारत में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार वर्ष 2007 में मनाया गया था. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुरुआत वर्ष 1998 में त्रिनिदाद एंज टोबैगो में हुई थी. तभी से हर वर्ष 19 नवंबर के दिन अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.

बता दें कि डॉक्टर जीरोम तिलकसिंह ने जीवन में पुरुषों के योगदान को नाम देने का बीड़ा उठाया था. उनके पिता के जन्मदिन के दिन अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है. डॉक्टर जीरोम तिलकसिंह ने ही अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की पहल की थी. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष 2019 की इस बार थीम मेकिंग ए डिफरेंस फॉर मेन एंड बॉय है. इस खास अवसर पर आप फेसबुक, व्हाट्सएप, ग्रीटिंग्स, कोट्स, वालपेपर और शायरी के जरिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाए भेज सकते हैं.

पढ़ें Happy International Men’s Day 2019 Message-

1- मर्द को दर्द नहीं होता कहावत को सच मानकर

ता उम्र अपना दर्द छिपाता है

वो भी पुरुष ही होता है

Happy International Men’s Day 2019

2- पुरुष दिवस की पावन बेला पर है यही संदेश

हर दिन आपके जीवन में लेकर आए खुशियां विशेष

इस बात के साथ आपको पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2019

3- जिदंगी को तरास कर खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख बच्चों का खुद पे वह सह लेते हैं

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं

आपको पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2019

4- दिए जलते और जगमगाते रहें

आप हमेशा मुस्कुराते रहें

जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी

आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें

आप सभी को पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy International Men’s Day 2019

5- हर दम खुशियां हो साथ

कभी न दामन हो खाली

हमारी तरफ से आपको

हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2019

6- दुआओं की सौगात के लिए

दिल की गहराइयों से

चांद की रोशनी से

फूलों के कागज पर

आपके लए सिर्फ तीन शब्द

हैप्पी मेन्स डे

Happy International Men’s Day 2019

7- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको मेन्स डे

हमने आपको पैगाम भेजा है

हैप्पी मेन्स डे

 

Happy International Men’s Day 2019

8- एक अच्छा पुरुष वो होता है

जो गलतियों को स्वीकार करे

माफ करना और प्यार करना सीखे

जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे

हैप्पी मेन्स डे

Happy International Men’s Day 2019

Bhairav Ashtami 2019 : भैरवअष्टमी के दिन करे भगवान काल भैरव की पूजा, हर कष्ट होंगे दूर

Happy Children’s Day 2019 Shayari in Hindi: बाल दिवस पर ये खूबसूरत हिन्दी शायरी भेज इस दिन को बनाए और भी खास

Tags

Advertisement