Happy Independence Day messages and wishes in Hindi for 2019: स्वतंत्रता दिवस 2019 के दिन व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर ये फोटो, SMS भेजकर दोस्तों को 15 अगस्त की दें बधाई

Happy Independence Day messages and wishes in Hindi for 2019: हर वर्ष 15 अगस्त को सभी देशवासी अपनी आजादी का जश्न बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस खास अवसर पर स्वतंत्रता दिवस 2019 के दिन व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर ये फोटो, SMS भेजकर दोस्तों को 15 अगस्त की बधाई दीजिए.

Advertisement
Happy Independence Day messages and wishes in Hindi for 2019: स्वतंत्रता दिवस 2019 के दिन व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर ये फोटो, SMS भेजकर दोस्तों को 15 अगस्त की दें बधाई

Aanchal Pandey

  • August 14, 2019 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Independence Day messages and wishes in Hindi for 2019: भारत में स्वतंत्रता दिवस, हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में धार्मिक रूप से मनाया जाता है. यह दिन हर भारतीय को एक नई शुरुआत की याद दिलाता है. भारत के लिए स्वतंत्रता के खास मायने हैं. 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. आयोजन को आनंदमय और बेहतरीन बनाने के लिए लाल किले पर कई तैयारियां, ड्रेस रिहर्सल चल रही हैं.

इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत के लिए ब्रिटिश शासन से आजादी पाना आसान नहीं था. स्वतंत्रता सेनानियों और लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और स्वतंत्रता हासिल की. हालांकि इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.

इंडिपेंडेंट डे के खास अवसर के लिए लोग पिछले काफी लंबे समय से तैयारी में जुटे हैं. भारत 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है. प्रत्येक नागरिक इस दिन को बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाता है.

लोग इस दिन अपने फ्रेंड्स को देशभक्ति के गीत, कविताएं और हिंदी में स्वतंत्रता दिवस 2019 की शुभकामनाएं भेजते हैं. हम आपके लिए लाएं है GIF फोटो, व्हाट्सएप और फेसबुक संदेश जो आप अपने दोस्तों को बेज सकते हैं. यहां तक कि डीपी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=0MtzULTrGaY

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।

Indian Independence Day History: भारत में 15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानें इसका इतिहास और देश कैसे हुआ आजाद

Happy Raksha Bandhan GIF messages and wishes for 2019: रक्षाबंधन पर अपने भाई को व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए इन जीआईएफ मैसेज भेज दें शुभकामनाएं

Tags

Advertisement