Happy Hug Day 2018: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन 'हग डे' आज 12 फरवरी को दुनियाभर में मनाया जाएगा. हग डे पर प्रेमीजोड़े एंव प्रियजन एक-दूसरे को गले लगाकर प्यार का एहसास दिलाते हैं. कई बार नाराजगी के समय पर भी गले लगाकर लोगों को मनाया जाता है. गले लगाकर एक-दूसरे को प्यार का एहसास दिलाना हमारे रिश्ते के लिए काफी फायदेमंद होता है.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन ‘हग डे’ आज 12 फरवरी को दुनियाभर में मनाया जाएगा. इस दिन प्रेमी लोग एक-दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को प्यार का एहसास दिलाते हैं. ऐसे कई बार नाराजगी के समय पर भी गले लगाकर लोगों को मनाया जाता है. दरअसल अपने पार्टनर को जादू की झप्पी देने से रिश्ते में मजबूती नजर आती है. यूं तो आप हर बार अपने पार्टनर को गले लगाकर हग डे को विश करते हैं लेकन क्या आप जानते हैं गले लगाने एक-दूसरे का प्यार का एहसास दिलाना हमारे रिश्ते के लिए काफी फायदेमंद होता है.
दरअसल इस मामले में लोगों का मानना होता है कि एक-दूसरे से स्नेह रखने वाले लोग ही गले मिलते हैं. हालांकि यह बात बिल्कुल सत्य है लेकिन गले मिलने से केवल मन प्रसन्न ही नहीं प्यार भी बढ़ता है. वहीं अपने किसी प्रिय को गले लगाने से उस शख्स में आपके प्रति विश्वास जगता है. उसे महसूस होता है कि आप उसका बहुत सम्मान करता है. इसके अलावा गले मिलकर प्यार जताने से सामने वाले शख्स का भरोसा भी मजबूत होता है.
वहीं हग डे पर अपने प्रिय को गले लगाने की वजह से एक अपनेपन का एहसास होता है. एक-दूसरे के प्रति लगाव रखने वालों के बीच इस अपनेपन के भाव का होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा गले लगाने से आपके पार्टनर को एक प्रकार की खुशी मिलती है. दरअसल हमारे मुश्किल समय में जब कोई गले लगाता है तो हम अपनी परेशानियों को भूल जाते हैं. वहीं अपने पार्टनर को हग करने से उन्हें सहयोग मिलता है. कई बार लोग किसी बात को लेकर कई बार काफी परेशान हो जाते हैं, ऐसे में जरूरत होती है कि उन्हें गले लगाकर उन्हें सहयोग देने का भरोसा दिया जाए.
अरे वाह, आखिरकार पता चल ही गया अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को क्या मिलेगा वेलेंटाइन्स डे गिफ्ट