Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Hug Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS से अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को हग मैसेजेस से करें विश

Happy Hug Day 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS से अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को हग मैसेजेस से करें विश

Happy Hug Day 2018: हग डे वैलेंटाईन सप्ताह का 6वाँ दिन होता है हर वर्ष 12 फरवरी को युवाओं के साथ ही किसी भी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा मनाया जाता है. पूर्व में ये पश्चिमी संस्कृति का उत्सव था हालाँकि अब इसे देश के सभी क्षेत्रों में मनाया जाता है.

Advertisement
Happy Hug Day 2018
  • February 12, 2018 2:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन वीक का रोमांस अपने चरम पर है आज वैलेंटाइन वीक के 6वें दिन हग डे मनाया जा रहा है. वैलेंटाइन वीक का हिस्सा होने की वजह से कुछ लोगों को लगता है कि हग डे तो केवल दो प्यार करने वाले जोड़ों के लिए है. हग डे पर आप चाहें तो अपने रूठे हुए दोस्त को गले लगाकर उन्हें मना सकते हैं. हग डे पर अपने परिवार के किसी सदस्य को गले लगाकर अपने रिश्तों में आई कड़वाहट को खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा हग डे पर आप अपने पड़ोसी को भी गले लगाकर उसके साथ किसी बात को लेकर हुई खटपट को भूला सकते हैं. हग डे पर ऐसा हो सकता है कि आपका कोई फेवरेट दोस्त आपसे बहुत दूर हो. हम आपके लिए हग डे से जुड़ें हुए कुछ बेहतरीन इमेजेज, वॉलपेपर्स और पिक्चर्स लेकर आए हैं. इन तस्वीरों को आप अपने चाहने वालों को भेजकर हग डे बड़े ही खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. आप चाहें तो इन शानदार तस्वीरों के साथ कुछ संदेश भी लिखकर अपने दोस्त को भेज सकते हैं.

हग डे वैलेंटाईन सप्ताह के खास दिनों में से एक है जो एक दूसरे को गले लगाकर सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा मनाया जाता है. अपने प्यार और लगाव को अभिव्यक्त करने के लिये वो अपने जीवनसाथी, मित्र, महबूब आदि को बहुत ही प्यार से गले लगाते हैं. खड़े होने की स्थिति में बहुत ही जोर से एक दूसरे से मिलने की एक प्रक्रिया है आलिंगन. ये किसी एक को किसी भी परेशानी से आराम दिलाता है और दिमाग को तरो-ताजा करने की क्षमता है. अगर कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से गले मिलता है, उसे ऐसा एहसास होता है जैसे अपने प्रिय के द्वारा गले लगाया गया हो.

Happy Hug Day 2018: पार्टनर से मिली प्यार की झप्पी होगी आपकी सेहत के लिए अच्छी

Tags

Advertisement