Happy Holi messages and wishes in Marathi for 2018: पूरे देश में 2 मार्च को होली बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. होली सेलिब्रेशन पर रंगों के साथ नाच गाना भी होगा. जो होली के दिन अपने दोस्तों से नही मिल पाते है वह सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिवार को होली विश करते है. होली के मौके पर इन 10 मैसेज से अपने पार्टनर और परिवार को भेजकर होली को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं.
नई दिल्ली. होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला हर्षोल्लास का त्योहार है. वैसे तो इस त्योहार का आरंभ वसंत पंचमी के दिन गुलाल उड़ाकर किया जाता है, लेकिन होली और धुलैंडी के दिन इसे देशभर में मनाया जाता है. कल पूरे देश में रंगपंचमी मनाई जाएगी. लोग एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं, वहीं बच्चें पानी के गुब्बारों के साथ अपनी होली की शुरूआत करेंगे. रंग खेलने के एक दिन पहले होलिका जलाई जाती हैं. इस दिन गांव के किसान अपनी फसल के नए दाने अग्नि को चढ़ाते हैं. होलिका की अग्नि में नये अन्न चढ़ाने के बाद ही किसान नया अन्न खाना शुरू करता हैं.
दूसरे दिन लोग सुबह से ही रंग के साथ खेलना शुरू कर देते हैं. लोग एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाते हैं, रंग छिड़कते हैं और गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाईयां देते हैं. इस दिन घरो में मीठे पकवान बनाकर भी लोग होली का मजा दोगुना कर देते हैं. गुजिया, दही बड़े, भांग के पकोड़े खाकर लोग होली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. तो इस दिन आप भी अपने परिवार, दोस्तों और करीबी को होली के रंग बिरंगे संदेश भेजकर उनकी होली को और भी रंगीन बनाइये.
`
Holika Dahan 2018: होलिका दहन 2018 शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Holi Rangoli Designs: इन आसान और ट्रेंडी रंगोली डिजाइन से बनाएं होली पर अपने घर को खूबसूरत
Holi 2018 Special: होली पर ठंडाई पीने के ये हैं फायदे, जानकर चौंक जाएंगे