Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Holi 2020 Panjabi messages wishes: होली पर अपने प्रियजनों को भेजे ये शानदार पंजाबी वाट्सेएप मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स, फेसबुक पोस्ट और दें शुभकामनाएं

Happy Holi 2020 Panjabi messages wishes: होली पर अपने प्रियजनों को भेजे ये शानदार पंजाबी वाट्सेएप मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स, फेसबुक पोस्ट और दें शुभकामनाएं

Happy Holi 2020 Punjabi messages wishes: होली का त्योहार भारत देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस साल होली 9-10 मार्च को मनाई जाएगी. आज रात को होलिका दहन के साथ चारों फिजाओं में होली का रंग उड़ने लगेगा. ऐसे में अपने रिश्तेदारों और मित्रों को ये पंजाबी होली मैसेज भेजकर विश करें ताकि आपके बीच प्यार की मिठास बनी रहें.

Advertisement
  • March 9, 2020 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: Happy Holi 2020 Punjabi messages wishes: कल यानि की 10 मार्च को होली खेली जाएगी. हर तरफ होली के गानों के साथ होली के रंगों की धमाल होगी. होली का त्योहार सभी के साथ मिलकर मनाया जाता हैं. लेकिन कई लोग अपने परिवार या रिश्तेदारों के साथ कारणों के चलते होली नहीं मना पाते. ऐसे में होली विश मैसेज ही एक जरिया होता है जो कि होली 2020 का संदेश आपके नजदीकि तक पहुंचाने में आपकी मदद करता हैं. होली मैसेज का मतलब केवल संदेश पहुंचना ही नहीं बल्कि अपनी भावनाएं व्यक्त करना भी हैं.

वैसे तो होली का मजा अपनों के साथ होता हैं लेकिन कई बार आप काम काज या पढ़ाई के चलते होली नहीं खेल पाता. ऐसे में होली मैसेज या गिफ फोटो ही एक मात्र तरीका हैं जो आपके चाहने वालों का दिल जीत लेता हैं. होली 2020 पर हम आपके लिए होली मैसेज और ग्रीटिंग्स लाए है जो कि प्यार की मिठास बढ़ा देंगे.

होली के त्योहार पर यदि रंगों के अलावा अबीर और टेसू के फूल हो तो मजा आ जाता है. लेकिन बदलते समय के साथ होली खेलने का तरीका भी बदल गया हैं. वहीं दूसरी ओर यदि आप अपने रिश्तेदार या मित्रों को गिफ इमेज भेजकर विश करेंगे तो वे खुश होंगे क्योंकि ये तरीका है ही अनोखा. इसीलिए नीचे कुछ शायरियां दी गई हैं.

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

होली हर साल फाल्गुन में मनाई जाती हैं. होली पर लोग अपने चाहने वालों को रंग लगाकर प्यारे से गले लगाते हैं ताकि उनके बीच प्यार बना रहें. वैसे तो होली पर नाचने गाने के साथ भांग पीने की परंपरा बहुत पुरानी हैं लेकिन आजकल डीजे पर नाच- गाना भी चलने लगा हैं. होली 2020 पर आप भी अपने नजदीकि को मैसेज या फोटो से विश करें ताकि उनको संदेश हमेशा याद रहें.

Happy Holi 2020 Bengali messages wishes: होली पर अपने प्रियजनों को भेजे ये शानदार बंगाली वाट्सेएप मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स, फेसबुक पोस्ट और दें शुभकामनाएं

Happy Holi 2020 GIF messages wishes: होली पर अपने सगे-संबंधियों को भेजें ये शानदार व्हाट्सएप्प स्टीकर, जीआईएफ ग्रीटिंग, एचडी इमेज और फेसबुक पोस्ट्स और दें शुभकामनाएं

Holika Dahan 2020 Bhog: होलिका दहन 2020 के दिन इष्ट देव को भोग लगाने से बढ़ेगी कृपा

Tags

Advertisement