नई दिल्ली. Happy Holi 2020 GIF messages wishes: होलिका दहन, होली से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस बार यानी कि 2020 होली दहन आज यानी कि 9 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन को छोटी होली भी कहते हैं. जबकि रंगो की होली कल यानी कि 10 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में होलिका को भगवान के प्रति आस्था का प्रतीक और अटूट विश्वास के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गुझिया खाते हैं.
हिंदू धर्म में पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद भगवान में विश्वास में रखते हैं थे. लेकिन उनका पिता हिरणकश्यप इस बात से सहमत नहीं था. हिरणकश्यक को खुद पर घंमंड था कि उसका कोई बाल भी बंका नहीं कर सकता है और यही कारण था कि प्रहलाद पर भी वह उसकी पूजा करने का दबाव बनाता था. लेकिन प्रहलाद ऐसा नहीं करते थे. जिसके कारण हिरणकश्यप ने उसे काल कोठरियों में डलवा दिया. इसके अलावा उसे प्रहलात पर कई और जुर्म किये. एक दिन हिरणकश्यप ने प्रहलात को होलिका के ऊपर बैठा दिया, लेकिन होलिका खुद जल गई. तभी से इस पर्व को होलिका दहन के रूप में मनाया जाता है.
होली के मौके पर आप अपने सगे-संबंधियों को इन शानदार मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए होलिका की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
अच्छाई की जीत हुई है,
आज बुराई हार गई है,
देखो होली से एक दिन पहले,
होलिका दहन की शुभ घड़ी आई है.
होलिका दहन की शुभकामनाएं.
होलिका दहन के साथ ही,
आप सभी के दुखो का नाश हो,
होलिका दहन के पर्व की,
आप सभी को हार्दिक बधाई.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
हे प्रभु आप रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइयां सदा सबके जीवन से,
होलिका दहन पर यही कामना मेरी,
सुख-शांति हो मेरे देश के कण-कण में.
होलिका दहन की शुभकामनाएं
Holika Dahan 2020 Bhog: होलिका दहन 2020 के दिन इष्ट देव को भोग लगाने से बढ़ेगी कृपा
Holi 2020 Shayari in Hindi: होली के पावन मौके पर इन शायरियों को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
View Comments
Good