Happy Holi 2020 Bengali messages wishes: रंगों का त्योहार होली भारत देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता हैं. इस साल होली 9-10 मार्च को मनाई जाएगी. होली को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों के मन में कई विशेष तैयारी रहती हैं. वहीं दूसरी ओर बाजारों में रंग, पिचकारी, गुब्बारों की दूकान सज गयी हैं. नीचे देखें हैप्पी होली 2020 ईमेज और मैसेज.
नई दिल्ली: Happy Holi 2020 Bengali messages wishes: होली का त्योहार रिश्तेदारों, घरवालों के साथ मिलकर बनाया जाता हैं. लेकिन कई बार आप अपने काम काज या पढ़ाई के चलते साथ में होली नहीं मना पाते हैं. ऐसे में होली मैसेज 2020 ही एक तरीका है जिसके जरिए आप अपने घरवालों, मित्रों को विश कर सकते हैं. होली मैसेज या गिफ फोटो के जरिए आप अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर होली मैसेज अपने भावनाएं व्यक्त करने का तरीका भी हैं.
होली 2020 पर कई गिफ फोटो, मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसलिए हम आपके लिए हैप्पी होली 2020 मैसेज और फोटो लाए हैं जो कि सामने वाले का दिल जीत लेगा साथ ही होली का संदेश भी पहुंचा देगा.
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
आज यानि की 9 मार्च 2020 को होली का दहन किया जाएगा. होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा से लेकर इष्ट देवों को प्रसन्न किया जाता हैं. होली ही एक मात्र ऐसा त्योहार होता है जिस पर दोस्त हो या दूश्मन सभी को रंग लगाकर प्यार से गले लगाया जाता हैं. इसी कारण होली सभी का मन जीत लेती हैं. वहीं होली पर लोग भांग पीकर अपने चाहने वालों के साथ नाचगे गाते नजर आते हैं.