Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Hartalika Teej 2019 Shayari in Hindi: हरतालिका तीज शायरी, HD इमेज और हिंदी कोट्स के जरिए अपनों को भेजें बधाई संदेश

Happy Hartalika Teej 2019 Shayari in Hindi: हरतालिका तीज शायरी, HD इमेज और हिंदी कोट्स के जरिए अपनों को भेजें बधाई संदेश

Happy Hartalika Teej 2019 Shayari in Hindi: हरतालिका तीज का त्योहार जन्माष्टमी के बाद देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 1 सितंबर 2019 को मनाया जाएगा. इन दिन कुंवारी लड़कियां और सौभाग्यवती महिलाएं गौरी शंकर का विधि विधान से पूजा करती है. यह व्रत करवा चौथ से भी ज्यादा कठिन होता है. इस व्रत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगभग 30 घंटों तक भूखी रहती है. इस व्रत में न तो खाया जाता है और न ही सोया जाता है. पूरी रात माता पार्वती के पंसदीदा भजन कीर्तन गाए जाते हैं. सिर्फ शादीशुदा नहीं इस व्रत को कुवांरी कन्याएं भी रख सकती है. पति पत्नी के प्यार को समर्पित यह त्योहार अगर आप भी मना रहे हैं तो अपने साथी को यहां दी गई हिंदी शायरी, एचडी इमेज के जरिए विश कर सकते हैं.

Advertisement
Hartalika Teej 2022
  • August 31, 2019 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Happy Hartalika Teej 2019 Shayari in Hindi: हरतालिका तीज का त्योहार जन्माष्टमी के बाद देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 1 सितंबर 2019 को मनाया जाएगा. इन दिन कुंवारी लड़कियां और सौभाग्यवती महिलाएं गौरी शंकर का विधि विधान से पूजा करती है. यह व्रत करवा चौथ से भी ज्यादा कठिन होता है. इस व्रत में पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगभग 30 घंटों तक भूखी रहती है. इस व्रत में न तो खाया जाता है और न ही सोया जाता है. पूरी रात माता पार्वती के पंसदीदा भजन कीर्तन गाए जाते हैं. सिर्फ शादीशुदा नहीं इस व्रत को कुवांरी कन्याएं भी रख सकती है. वहीं देश के कुछ हिस्सों में पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखते हैं.

हरतालिका तीज के इस पावन व्रत को खासकर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार में रखा जाता है. पति पत्नी के प्यार को समर्पित यह त्योहार अगर आप भी मना रहे हैं तो अपने साथी को यहां दी गई हिंदी शायरी, एचडी इमेज के जरिए विश कर सकते हैं. हरतालिका तीज का इस बार प्रात: काल शुभ मुहुर्त 1 सितंबर 2019 को 5 बजकर 58 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक है. वहीं प्रदोष काल मुहूर्त 6 बजकर 43 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक है.

हरितालिका तीज पर भेजें हिंदी शायरी और इमेज-

1-चंदन की खूशबू

बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्योहार

2- आपका तप रंग लाए

मां अपना आशीर्वाद बरसाए
आप के घर खुशहाली आए
और आप पिया का ढेर सार प्यार पाएं
हैप्पी हरतालिका तीज

3- आया तीज का त्योहार

सखियों हो जाओ त्योहार
मेंहदी हाथों में रचा के
कर लो सोलह श्रंगार
हैप्पी हरतालिका तीज

4- पेड़ो पर झूले

सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
हैप्पी हरतालिका तीज

5- बारिश की बूंदें इस सावन में

फैलाए चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्योहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हैप्पी हरतालिका तीज

6- झूम उठते है दिल सभी के

इसके गीतो के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हैप्पी हरतालिका तीज

7- कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली

सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़को जाए
सावन जल्दी आयो रे
हैप्पी हरतालिका तीज

8- सावन लाया है

तीज का त्योहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हैप्पी हरतालिका तीज

https://www.youtube.com/watch?v=80IJ2_qQMu0

Hartalika Teej 2019 on September 1: जानें कब है हरतालिका तीज, महत्व और पूजा शुभ मुहुर्त

Best Bhojpuri Songs To Celebrate Hartalika Teej 2019: हरतालिका तीज के मौके पर जरूर सुनें ये पांच बेस्ट भोजपुरी गीत

Tags

Advertisement