Happy Hariyali Teej 2019 Wishes: हर साल महिलाएं हरियाली तीज के त्यौहार का बेस्रबी से इंतजार करती हैं. इस बार भी इस फेस्टिवल का सभी इंतजार कर रहे हैं. इस साल ये फेस्टिवल 3 अगस्त को शनिवार को मनाया जाएगा. इस खास दिन सभी औरतें अपनी पति के लिए व्रत रखती हैं वही कुंवारी लड़किया एक अच्छे वर को पाने के लिए भी रखती हैं.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. हर साल महिलाएं हरियाली तीज के त्यौहार का बेस्रबी से इंतजार करती हैं. इस बार भी इस फेस्टिवल का सभी इंतजार कर रहे हैं. इस साल ये फेस्टिवल 3 अगस्त को शनिवार को मनाया जाएगा. इस खास दिन सभी औरतें अपनी पति के लिए व्रत रखती हैं वही कुंवारी लड़किया एक अच्छे वर को पाने के लिए भी रखती हैं. इस खास दिन को सावन के महीने ही मनाया जाता है. इसलिेए इस खास दिन मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा की जाती है.
हरियाली तीज के दिन झूला झूलने का भी काफी महत्व है. इस त्यौहार के 15 दिनों के बाद एक और तीज होती है जिसका नाम कजरी तीज है. इस फेस्टिवल को भी सभी जगह काफी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. सारी महिलाआएं इस खास दिन दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस खास दिन पर की राज्यों में इन नविवाहित लड़कियों को मायके बुलाया जाता है. इस दौरान उनके सुसराल में अपनी बेटी के साज सम्मान की सारी वस्तुएं भेजी जाती हैं. हरियाली तीज के दिन आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के जरीए मैसेज एचडी जीआइएफ, कोट्स भेज सकते हैं.