नई दिल्ली. Happy Gurpurab 2019 Wishes: सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक जी की जयंती इस बार 12 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी थी. गुरु नानक देव जी की जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है और इस बार यह पर्व कल पड़ रहा है. गुरुनानक जयंती को गुरुपर्व, प्रकाश पर्व भी कहते हैं. इस बार गुरनानक देव की 550वीं जयंती मनाई जाएगी. इस बेहद ही खास मौके पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को ये एसएमएस, गुरुपर्व फोटो, फेसबुक स्टेटस, व्हाट्सएप स्टेटस भेजकर खास अंदाज में गुरु पर्व की बधाई दे सकते हैं.
गुरु नानक जयंती पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. लोग शब्द कीर्तन करते हैं और शाम को लोगों को लंगर खिलाया जाता है. गुरु नानक जंयती पर तीन दिन पहले से ही जश्न मनाना शुरू हो जाता है. सिख धर्म के लोग गुरु नानक जी के भजन गाते हुए गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकालते हैं और 48 घंटे तक बिना रुके गुरुद्वारों में अखंड पाठ पढ़ा जाता है. इतना ही नहीं इस दिन कई तरह की झांकियां भी निकाली जाती हैं.
वाहे गुरु आशीष रहे सदा, तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल, तू ही दिखाए मुझको मंजिल
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती
गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको
हैप्पी गुरु नानक जयंती
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी…
सीएम योगी जब गोरखपुर से लौटे तो उनसे मिलने मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे।…
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह मजदूरों की…
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर शुरू हो चुके…
फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल' का एक्साइटिंग टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है। टीज़र…
दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में शुभमन गिल (13 रन), विराट कोहली (6…