Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Gurpurab 2019 Wishes: 550वें गुरुपर्व पर अपने दोस्तों को इस खास अंदाज में करें विश, भेजें ये एचडी फोटो, मैसेज, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस

Happy Gurpurab 2019 Wishes: 550वें गुरुपर्व पर अपने दोस्तों को इस खास अंदाज में करें विश, भेजें ये एचडी फोटो, मैसेज, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस

Happy Gurpurab 2019 Wishes, Guruparv Ke Messages: गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा. गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की थी और वे सिखों के पहले गुरु थे. गुरुनानक जयंती पर अपने प्रियजनों औऱ दोस्तों के साथ शेयर करें ये फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस.

Advertisement
Happy Gurpurab 2019 Wishes
  • November 11, 2019 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Gurpurab 2019 Wishes: सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक जी की जयंती इस बार 12 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी थी. गुरु नानक देव जी की जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है और इस बार यह पर्व कल पड़ रहा है. गुरुनानक जयंती को गुरुपर्व, प्रकाश पर्व भी कहते हैं. इस बार गुरनानक देव की 550वीं जयंती मनाई जाएगी. इस बेहद ही खास मौके पर आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को ये एसएमएस, गुरुपर्व फोटो, फेसबुक स्टेटस, व्हाट्सएप स्टेटस भेजकर खास अंदाज में गुरु पर्व की बधाई दे सकते हैं.

गुरु नानक जयंती पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. लोग शब्द कीर्तन करते हैं और शाम को लोगों को लंगर खिलाया जाता है. गुरु नानक जंयती पर तीन दिन पहले से ही जश्न मनाना शुरू हो जाता है. सिख धर्म के लोग गुरु नानक जी के भजन गाते हुए गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकालते हैं और 48 घंटे तक बिना रुके गुरुद्वारों में अखंड पाठ पढ़ा जाता है. इतना ही नहीं इस दिन कई तरह की झांकियां भी निकाली जाती हैं.

वाहे गुरु आशीष रहे सदा, तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल, तू ही दिखाए मुझको मंजिल
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सिर पर गुरु नानक का हाथ हो
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आये कोई मुश्किल
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु नानक जयंती

गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको
हैप्पी गुरु नानक जयंती

नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती

इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई

Happy Gurpurab 2019 Shayari in Hindi: इस गुरुनानक जयंती अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाटस्ऐप पर मैसेज भेज ऐसे करें विश 

Happy Gurpurab 2019 Images: इस गुरु नानक जयंती फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर ये खास इमेज भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें गुरु पर्व की शुभकामनाएं 

Guru Nanak Gurpurab Quotes: गुरु नानक जयंती 2019 के अवसर पर गुरु नानक देव के जीवन के 10 प्रेरणादायक संदेश 

 

 

Tags

Advertisement