Happy Ganesh Chaturthi messages and wishes in Hindi for 2018: भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है. इस बार 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. इस दिन लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों व परिवारवालों को हिंदी मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजते हैं.
नई दिल्ली. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है. इस बार 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. इस मौके पर लोग सोशल मीडिया यानि फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए गणेश चतुर्थी हिंदी मैसेज, गणेश चतुर्थी हिंदी sms, गणेश चतुर्थी शायरी, गणपति बाप्पा कोट्स, गणेश चतुर्थी GIF खूब भेजते हैं. गणेश चतुर्थी पर हिंदी मैसेज के जरिए आप भी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इस बार गणेश उत्सव 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा. इन 10 दिन श्रद्धालु गणपति बप्पा की पूजा अराधना करते हैं और बप्पा को प्रसन्न करते हैं.
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा प्रतिमा स्थापना का शुभारंभ करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 08 मिनट से शुरू होगा. यह शुभ मुहूर्त दिन में 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं. इसके बाद पूर्ण सामाग्री के साथ बप्पा की पूजा की जाती है. गणेश स्थापना के बाद पूजा की चौकी सजाए. साथ ही लाल कपड़ा, गणेश प्रतिमा जल कलश, इलाइची, सुपारी, फूल, फल, रौली, मौली, लौंग, पंचमेवा आदि रखें और पूजा करें. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर सच्चे दिल से अराधना करने पर भगवान गणेश अपने भक्तों की अवश्य मनोकामना पूरी करते हैं.
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
https://www.youtube.com/watch?v=VymG4srw_1Y