Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Ganesh Chaturthi GIF Images: गणेश चतुर्थी जिफ मैसेज, फोटो और SMS के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi GIF Images: गणेश चतुर्थी जिफ मैसेज, फोटो और SMS के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi GIF Images: भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. जो कि गणेश विसर्जन पर समाप्त होता है. इस मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी फोटो, गणेश चतुर्थी तस्वीरें, गणेश चतुर्थी इमेज, गणेश चतुर्थी वॉलपेपर, गणेश चतुर्थी जिफ, गणेश चतुर्थी एचडी इमेज और गणेश चतुर्थी GIPHY भेजें.

Advertisement
Happy Ganesh Chaturthi GIF
  • September 11, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी 2018 के मौके पर सोशल मीडिया यानी फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर शुभकामनाएं भेजी जाती है. गणेश चतुर्थी व गणेश उत्सव के दौरान हर शख्स अपने परिवारवालों व रिश्तेदारों को शुभकमानाएं भेजता है. इस मौके पर इनखबर आपके लिए लेकर आया है लेटेस्ट गणेश चतुर्थी फोटो, गणेश चतुर्थी तस्वीरें, गणेश चतुर्थी इमेज, गणेश चतुर्थी वॉलपेपर, गणेश चतुर्थी जिफ, गणेश चतुर्थी एचडी इमेज आदि. जो यकीकन आपके दोस्तों को खूब पसंद आएंगी.

इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितंबर की है. गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला गणेश उत्सव पूरे 10 दिन चलता है. गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालु गणपति बप्पा का घरों में स्वागत करते हैं व गणेश प्रतिमा स्थापित करते हैं. भगवान गणेश के मोदक सबसे प्रिय होते हैं. इस दिन श्रद्धालु तरह तरह के मोदक बनाकर बप्पा को भोग लगाते हैं. वहीं गणेश विसर्जन में बप्पा की मूर्ति को जल प्रवाहित कर दिया जाता है और भक्त कामना करते हैं कि बप्पा अगले बरस फिर आएं.

Happy Ganesh Chaturthi GIF Images, Animated Images, 3D Ganesh Glitter Best Ganesh Chaturthi GIF on GIPHY to Wish Ganesh Chaturthi 13 September 2018

Image result for Ganesh Chaturthi GIF

 

Ganesh Chaturthi 2018: मोक्ष की प्राप्ति के लिए घर लाएं सफेद रंग के गणपति

Ganesh Chaturthi 2018 songs: आकृति कक्कर ने अपना नया गाना ओम गजानन सिद्धिविनायक भगवान गणेश को किया समर्पित

Tags

Advertisement