Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Gandhi Jayanti messages and wishes in Hindi for 2018: गांधी जयंती पर इन मैसेज, पोस्ट और फोटो से अपनों को कहे हैप्पी गांधी जयंती

Happy Gandhi Jayanti messages and wishes in Hindi for 2018: गांधी जयंती पर इन मैसेज, पोस्ट और फोटो से अपनों को कहे हैप्पी गांधी जयंती

Happy Gandhi Jayanti messages and wishes in Hindi for 2018: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के रुप में गांधी जयंती मनाई जाती है. इस साल आप अपने दोस्तों, करिबीयों को इन हिंदी गांधी जयंती वॉट्सऐप मैसेज और गांधी जयंती SMS, गांधी जयंती हिन्दी मैसेज, गांधी जयंती शायरी इन हिंदी, गाँधी जयंती शुभकामना संदेश, गांधी जयंती SMS, गाँधी जयंती फोटो 2018, से गांधी जयंती की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
  • October 1, 2018 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Happy Gandhi Jayanti 2018 2 अक्टूबर को हर साल गांधी जी के जन्मदिन के रुप में गांधी जयंती मनाई जाती है. इस साल राषट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है. महात्मा गांधी ने अपने जीवन को सादगी का संदेश दिया है. गांधी जयंती को पूरा देश हर्षोल्लास से मनाता है. केंद्र सरकार क प्रोत्साहन से भारत में गांधी जयंती को स्वच्छता की सेवा के रुप में मनाया जाने लगा है. इस दिन को और भी खास मनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ गांधी जयंती वॉट्सऐप मैसेज और गांधी जयंती SMS, गांधी जयंती फेसबुक पोस्ट और गांधी जयंती हिन्दी मैसेज,गाँधी जयंती फोटो 2018, और 2 अक्टूबर गांधी जयंती तस्वीरें ताकि आप अपने करीबियों और दोस्तों को इन्हें भेजकर गांधी जयंती की बधाई दे सके.

मोहनदास करम चंद गांधी भारतीय स्वाघीनता आंदोलन के अगुवा थे. सत्याग्रह और अंहिंसा के सिद्धांतो पर चलकर उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनके सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को मागरिक आध्कारों एंव स्वतन्त्राका आन्दोलन के लिए प्रेरित किया. सुभाष चंद्र बोस ने वर्ष 19944 में रंगून रेडियो से गांधी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें राष्ट्रपिता कह कर सम्बोधित किया था. गांधी जी मानवता जाति के लिए एक मिशाल हैं. उन्होंने हर परिस्थिति में अहिंसा और सत्य को पालन किया है. इस गांधी जयंती पर हमारी तरफ से इस खास मैसेज से आपको गांधी जयंती की शूभकामनाएं.

Happy Gandhi Jayanti messages and wishes in Hindi for 2018: WhatsApp messages, Gandhi Jayanti October 2 wishes and greetings, SMS, Facebook posts

Bhagat Singh Birth Anniversary: देश के युवाओं के आदर्श शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती आज

PM Narendra Modi 48th Man Ki Baat Highlights: मन की बात में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- माहौल खराब करने वालों को जवान देंगे मुंहतोड़ जवाब

Tags

Advertisement