Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजे फेसबुक व्हाटसप पर मैसेज

Happy Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेजे फेसबुक व्हाटसप पर मैसेज

Happy Gandhi Jayanti 2019: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को धूमधाम से देश भर में मनाई जाती है. बापू के जन्मदिन के मौके पर देश भर में स्कूलों और दफ्तरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बापू का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी था

Advertisement
Happy Gandhi Jayanti 2019 Images
  • October 1, 2019 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Gandhi Jayanti 2019: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को धूमधाम से देश भर में मनाई जाती है. बापू के जन्मदिन के मौके पर देश भर में स्कूलों और दफ्तरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बापू का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी था. अहिंसा आंदोलन के दम पर देश को आजादी दिलाने वाले बापू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. भारत को आजादी दिलाने में गांधी जी का बड़ा योगदान रहा है.

देश की आजादी के लिए गांधी जी कई बार जेल भी गए थे. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी लंदन में कानून की पढ़ाई करने और बैरिस्टर बनने के लिए गए थे. उन्होंने लंदन में पढ़ाई कर बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की थी. जब गांधी जी भारत वापस आए तो देश की स्थिति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. जिसके बाद उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. गांधी जी के प्रयासों के चलते ही आज हम आजाद है (Happy Gandhi Jayanti 2019).

 

Happy Birthday Lata Mangeshkar: सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर हुईं 90 साल की, उनके बर्थडे पर जानें लता दी ने संगीतकार ओपी नय्यर के साथ क्यों नहीं किया काम

Happy Independence Day messages and Wishes in English for 2019: स्वतंत्रता दिवस 2019 के दिन व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर ये फोटो, SMS, वीडियो भेजकर 15 अगस्त की दें बधाई

Tags

Advertisement