Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Friendships Day 2018: फ्रेंडशिप डे पर ये हिंदी मैसेज दोस्ती के रिश्ते को कर देंगे और मजबूत

Happy Friendships Day 2018: फ्रेंडशिप डे पर ये हिंदी मैसेज दोस्ती के रिश्ते को कर देंगे और मजबूत

Happy Friendships Day 2018: हर साल अगस्त महीने का पहला रविवार दोस्तो के नाम होता है मतबल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. कहा जाता है कि दोस्ती का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है. स्वाभाविक है दोस्ती का दिन है तो दोस्त को बिना याद किए आप कहां रह पाएंगे. तो आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार और ट्रेंडिंग Quotes दिखाने जा रहे हैं जिसे आप फेसबुक और व्हाट्सअप के जरिए अपने दोस्त को भेज सकते हैं और उसे हैप्पी फ्रेंडशिप डे बोल सकते हैं.

Advertisement
Happy Friendships Day messages and wishes in Hindi for 2018: WhatsApp messages, Friendships Day wishes and greetings, SMS, Facebook posts to wish Friends
  • August 3, 2018 11:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दोस्ती का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता कहलाता है. कहावत है कि बिना दोस्त सब बेकार होता है. कुछ नहीं तो कम से कम एक दोस्त ऐसा बनाओ जो पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ रहे और सुख-दुख में तुम्हारा साथ दे. इसलिए आज 5 अगस्त का दिन खास है. क्योंकि आज दोस्ती का दिन है मतलब फ्रेंडशिप डे. अब दोस्ती का दिन है तो आप अपने फ्रेंड को विश भी करेंगे. चाहे वो फेसबुक के जरिए हो या फिर WhatsApp के जरिए कुछ Quotes भेजकर दोस्ती की सलामती मांगेंगे.

तो आज हम आपको ऐसे की कुछ शानदार और ट्रेडिंग Quotes दिखाने जा रहे हैं जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हो. इन कोट्स में अच्छी लाइने लिखी है जो आपकी दोस्ती को और भी मजबूत कर सकती हैं. क्योंकि हर एक फ्रेंड कमीना होता है. यह गाना तो आपने सुना ही होगा. ठीक वैसे ही दोस्ती का रिश्ता भी ऐसा ही रिश्ता होता है.

जिसमें लोग एक-दूसरे की जमकर टांगे भी खींचते हैं और हमेशा हेल्प के लिए आगे भी खड़े रहते हैं. लाइफ में कई बार ऐसा समय आता है जब आपका परिवार, माता-पिता आपको समझ नहीं पाते हैं ऐसे मैं बस आपके दोस्त ही होते है जो आपकी हर परेशानी को समझ सकते है. उस परेशानी के समय में आपके साथ होते हैं.

दोस्त आपके खुशी में कई बार शामिल नहीं हो पाते है लेकिन आपकी परेशानी को सुनते ही आपकी मदद करने के लिए आ जाते है. कई बार बहुत परेशान होत है. अपनी परेशानी को किसी से शेयर नहीं कर पाते है. ना ही आपने माता पिता से ना किसी भाई बहन से लेकिन हम अपने दोस्तों से अपनी दिल की बाते शेयर कर अपनी पेरशानी का हल ढुढ़ लेते हैं.

Happy Friendships Day 2018: इस फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड को दें ये खास तोहफे

Happy Friendships Day GIF messages and wishes for 2018: दोस्तों को इन GIF मैसेज के जरिए करें फ्रेंडशिप डे विश

Friendship Day Songs: दिल चाहता है, मेरे यार मोड़ दे जैसे इन सॉन्ग के जरिए दोस्त को दें फ्रेंडशिप डे पर तोहफा

Tags

Advertisement