Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Friendships Day GIF messages and wishes for 2018: फ्रेंडशिप डे के मौके ये GIF मैसेज दोस्ती को करेंगे और मजबूत

Happy Friendships Day GIF messages and wishes for 2018: फ्रेंडशिप डे के मौके ये GIF मैसेज दोस्ती को करेंगे और मजबूत

Happy Friendships Day GIF messages and wishes for 2018: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त अपने मित्रों को मैसेज, फोटो, वॉलपेपर के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे लेटेस्ट और नए जीफ, GIF जिनके द्वारा आप फेसबुक, व्हट्सअप, ट्विवर, इंस्टाग्राम के जरिए फ्रेंडशिप डे विश कर अपने दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत करें.

Advertisement
Happy Friendships Day GIF messages and wishes for 2018
  • August 3, 2018 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज का दिन दोस्ती का दिन है. दोस्ती का रिश्ता दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता माना जाता है. प्रथम विश्व युद्ध के बाद लोगों में फैली शत्रुता और घृणा को दूर करने के मकसद अमेरिका में सबसे पहले फ्रेंडशिप डे की शुरुआत हुई. तभी से आजतक विश्वभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. हर साल अगस्त के पहले रविवार को इस दिवस के रूप में मनाया जाता है. आजकल फ्रेंडशिप डे को मनाने के तौर पर नए नए तरीके अपनाए जाते हैं. जैसे अब लोग अपने दोस्त को शुभकामनाएं देने के लिए सिंपल फोटो का ही सहारा नहीं लेते हैं.

आजकल दोस्त अपने जिगरी दोस्त को विश करने के लिए तरह तरह के GIF messages का इस्तेमाल करते हैं. जीफ देखने में सुंदर और लेटेस्ट होते हैं. जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपने दोस्त को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का सहारा लेते हैं. आजकल तरह तरह के जीफ मैसेज के जरिए लोग फेसबुक, ट्विटर और व्हट्सअप आदि के जरिए इन मैसेज को भेजते हैं और शुभकामनाएं देते हैं.

फ्रेंडशिप डे पर दोस्त कहीं घूमने फिरने का भी प्लान बनाते हैं तो कुछ अपने दोस्त को गिफ्ट आदि देते हैं. फ्रेंडशिप डे पर एक दोस्त अपने दोस्त को वादा करता है कि वह अपनी दोस्ती को ऐसे ही निभाएगा और जरूरत पड़ने पर उसका साथ देगा. तभी तो बॉलीवुड फिल्मों पर कई बार दोस्ती जेनेरा को लेकर कई फिल्में बनी हैं जिन्हें फैंस ने खूब सराहा है.

Image result for Happy Friendship Day GIFImage result for Happy Friendship Day GIFImage result for Happy Friendship Day GIFImage result for Happy Friendship Day GIF

Image result for Happy Friendship Day GIF

Image result for Happy Friendship Day GIF

Friendship Day Songs: दिल चाहता है, मेरे यार मोड़ दे जैसे इन सॉन्ग के जरिए दोस्त को दें फ्रेंडशिप डे पर तोहफा

Happy Friendship Day 2018: इन मैसेज, GIF और फोटो के जरिए दोस्तों को दें फ्रेंडशिप डे शुभकामनाएं

https://www.youtube.com/watch?v=-Tk2cIyFjU8

Tags

Advertisement