Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Friendship Day GIF messages and wishes for 2019: दोस्ती के इस त्योहार को बनाए और भी खास, अपने दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, कोट्स, जीआईएफ

Happy Friendship Day GIF messages and wishes for 2019: दोस्ती के इस त्योहार को बनाए और भी खास, अपने दोस्तों को भेजें ये खूबसूरत मैसेज, कोट्स, जीआईएफ

Happy Friendship Day GIF messages and wishes for 2019 : दोस्ती, एक ऐसा रिश्ता जो इंसान धरती पर जन्म लेने के बाद खुद बनाता है. बाकि सारे रिश्ते तो बन बनाए होते हैं. इस रिश्ते में प्यार मस्ती एक दूसरे की खुशी सबकुछ होता है. इस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

Advertisement
Happy Friendship Day messages and wishes in English for 2019
  • August 3, 2019 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दोस्ती, एक ऐसा रिश्ता जो इंसान धरती पर जन्म लेने के बाद खुद बनाता है. बाकि सारे रिश्ते तो बन बनाए होते हैं. इस रिश्ते में प्यार मस्ती एक दूसरे की खुशी सबकुछ होता है. इस खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे साल भर में एक दिन आता है जो कि दोस्ती का प्रतीक है.इस दिन लोग अपनी दोस्ती को ओर भी ज्यादा गहरा बनाने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देते है.

हर बार की तरह इस बार भी फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को है जिस दिन 4 अगस्त पड़ रहा है.इस दिन हर दोस्त और सहयोगी अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर विश करता है और अपनी दोस्ती को निभाने के लिए वादा करते हैं. ऐसा नहीं है सिर्फ दोस्त ही इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं, बल्कि प्रेमी और प्रेमिका भी इस दिन को मनाते हैं और घर में भी भाई बहन एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं.

Happy Friendship Day 2019 funny Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये फनी फोटो, कोट्स और वीडियो

Happy Chocolate Day wishes Messages Shayari Quotes 2019 In English: चॉकलेट डे पर दोगुनी करे अपने रिश्तों की मिठास, भेजे ये शायरी अपने पार्टनर को करे Happy

Tags

Advertisement