Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Friendship Day 2019 funny Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये फनी फोटो, कोट्स और वीडियो

Happy Friendship Day 2019 funny Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये फनी फोटो, कोट्स और वीडियो

Happy Friendship Day 2019 funny Wishes: हर साल की तरह इस बार भी अगस्त माह के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. इस मौके पर हर दोस्त को अपने दोस्त व सहयोगियों को गिफ्ट्स और फ्रेंडशिप बैंड बांध कर शुभकानाएं देते हैं. आप भी अपने दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और सोशल मीडिया पर भेजें ये फ्रेंडशिप डे मैसेज, फ्रेंडशिप डे फोटो, फ्रेंडशिप डे कोट्स और फोटो आदि.

Advertisement
friendship day msg. 3
  • August 2, 2019 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हर साल अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन हर दोस्त फोटो और मैसेज भेजकर शुभकानाएं देते हैं. फ्रेंडशिप डे के मैसेज, फ्रेंडशिप डे फोटो, फ्रेंडशिप डे वॉलपेपर, फ्रेंडशिप डे जिफ, फ्रेंडशिप डे लेटेस्ट एसएमएस आदि खूब फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर छाई हुई है. गूगल पर भी खूब फ्रेंडशिप डे के मैसेज और कोट्स सर्च कर रहे हैं. इस दिन हर दोस्त अपनी दोस्ती निभाने का वादा करता है और गिफ्ट्स देते हैं.

फ्रेंडशिप डे साल भर में एक दिन आता है जो कि दोस्ती का प्रतीक है. इस दिन हर सच्चा दोस्त खुलकर अपनी दिल की सारी बात करते हैं. इस दिन लोग अपनी दोस्ती को ओर भी ज्यादा गहरा बनाने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देते है. एक दूसरे के साथ हमेशा साथ रहने का वादा करतें हैं और शुभकामनाएं देते हैं. हर बार की तरह इस बार भी फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को है जिस दिन 4 अगस्त पड़ रहा है.

इस दिन हर दोस्त और सहयोगी अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर विश करता है और अपनी दोस्ती को निभाने के लिए वादा करते हैं. ऐसा नहीं है सिर्फ दोस्त ही इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं, बल्कि प्रेमी और प्रेमिका भी इस दिन को मनाते हैं और घर में भी भाई बहन एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं.

1. In the cookie of life, friends are the chocolate chips which make life sweet, astonishing and yummy. Thanks for being one of my life’s choco chips.

2. I cannot even imagine where I would be today were it not for that handful of friends who have given me a heart filled with joy. Let us face it, friends make life much more enjoyable. #TrueFriends

3. You know all about me, you know all about us. My beloved, you’re very special to me personally.

4.
रिश्ते तो चाहे जैसे हो निभाए जाते है
दोस्ती में कुछ रस्म निभाए जाते है
जब कोई नही होता है दुनिया में
तो बस दोस्त ही वक्त मे पुकारे जाते है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

https://www.youtube.com/watch?v=ViMsWSk-xPU

Horoscope Today Saturday 3 August 2019 in Hindi: मीन राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान

Friendship Day 2019 Gifts Idea: फ्रेन्डशिप डे पर आप इस खास गिफ्ट से कर सकते हैं अपने दोस्त को इम्प्रेस, देखें डिटेल

Tags

Advertisement