नई दिल्ली. 16 जून 2019 के दिन भारते समेत दुनियाभर में पिता को समर्पित दिन यानि फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन बच्चे अपने फादर यानी पिता के प्रति प्रेम व्यक्त करते हैं. जिस तरह जीवन में मां की जगह कोई नहीं ले सकता उसी प्रकार पिता की जगह भी जिंदगी में वही अहमियत रखती है. पापा बिना कुछ मांगे आपने बच्चों के लिए पूरा जीवन उनके लिए समर्पित कर देते हैं. लिहाजा फादर्स डे के दिन पिता को स्पेशल फील करवाना तो बनता है. इस दिन आप भी अपने पिता को प्यार भरे ये संदेश भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
- जिसने मेरा जीवन सवारा वोह राहत हो तुम
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन् मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मेने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम - हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे! - तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं - अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!! - पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है. - मंजिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है. - गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला - पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,
यह कैसी आँधी है आई . - हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा. - पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया.
Father’s Day wishes messages 2019 in English: फादर्स डे 2019 पर इन फेसबुक, व्हाट्सएप इंग्लिश विशेज के साथ करें अपने पिता को विश
Fathers Day 2019 Gifts: 16 जून को मनाया जाएगा फादर्स डे, अपने पिता को ये गिफ्ट्स देकर उनका दिन बनाएं हैप्पी