Happy Fathers Day messages and wishes in Hindi for 2019: कल यानि 16 जून 2019 रविवार न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में फादर्स डे मनाया जाएगा. फादर्स डे के मौके पर हम आपको इसके साथ ही फादर्स दे स्पेशल WhatsApp messages, Fathers Day wishes and greetings, SMS कोट्स और वीडियो भी दिखाने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. फादर्स डे इस बार 16 जून रविवार को पड़ रहा है. फादर्स डे यानि पिता का दिन. पापा कहो, डैडी कहो, अब्बा, फादर या फिर बाबूजी हर धर्म में पिता का दर्जा घर में सबसे ऊपर होता है. फादर्स को एक घर और परिवार का नीव कहा जाता है. पिता हर दिन अपने बच्चों के लिए जीते है, मेहनत करते है और अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करने के लिए हर कोशिश करते हैं, लेकिन फादर्स डे का दिन पिता को समर्पित होता है. फादर्स दे हर साल जून के थर्ड संडे यानि तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं फादर्स डे स्पेशल व्हाट्सएप मैसेज, फादर्स डे विश, ग्रिटिंग्स, एसएमएस और डैड को विश करने के लिए फेसबुक पोस्ट जो आपके पिता का दिन और भी खास बना देंगे.
आज के इस डिजिटल युग में लोग मोबाइल फोन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. वहीं सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर पर भी लोग काफी एक्टिव रहते हैं. यही वजह है कि किसी भी अवसर पर लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरों को विश करते हैं. वहीं फादर्स डे के मौके पर बच्चे अपने पापा को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए विश करने से नहीं चूंकते हैं. फादर्स डे पर अपने पिता खास मैसेज, ग्रिटिंग्स और एसएमएस गूगल पर आज से ही जमकर सर्च किए जा रहे हैं.
वहीं फादर्स डे के इतिहास की बात करें तो साल 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड जॉनसन फादर्स डे को हर साल के जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए की घोषणा की थी और तब से लेकर अब तक फादर्स डे विश्वभर में काफी अच्छे से मनाया जाता है.
Happy Fathers Day messages and wishes in Hindi for 2019: