Happy Fathers Day 2019 Hindi Shayari: फादर्स डे इस बार 16 जून 2019 रविवार को पड़ रहा है. फादर्स डे के मौके पर हम आपको कुछ स्पेशल शायरियों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही फादर्स दे स्पेशल वीडियो और कोट्स भी बता रहे हैं. यहां पढ़ें फादर्स डे स्पेशन शायरी ()
नई दिल्ली. 16 जून 2019 यानि रविवार को न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पिता को सम्मान देते हुए फादर्स डे मनाया जा रहा है. फादर्स डे का दिन पिता के प्यार और सम्मान के लिए समर्पित किया जाता है. पिता को एक परिवार का नीव माना माता है, जो कि अपने बच्चों को समाज में मजबूती से खड़ा होने के लिए उनकी एक मजबूत नींव तैयार करते हैं. फादर्स डे की शुरुआत साल 1966 में पिता के सम्मान के लिए शुरू किया गया था. फादर्स डे जून के हर तीसरे रविवार को मनाया जाता है. फादर्स डे के मौके पर बच्चों आप भी अपने पापा को कुछ खास तोहफा देकर उनका पूरा दिन बनाना चाहते हैं तो फादर्स डे स्पेशल शायरी से अच्छा क्याहो सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसाऱ अमेरिका के राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने फादर्स डे को एक राष्ट्रीय आयोजन के रूप में मनाने को लेकर इसे मान्यता देते हुए इसकी घोषणा भी की. जिसके कई साल बाद एक बार फिर 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड जॉनसन फादर्स डे को प्रत्येक वर्ष के जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया. आजकल के इस युग में बच्चे फादर्स डे पर अपने पिता यानि पापा का ये दिन स्पेशन बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं. लेकिन आज हम आपको फादर्स डे स्पेशल कुछ शायरी बताने जा रहे हैं जो आपके साथ आपके पिता के फादर्स डे को खास बना देगा.
फादर्स दे स्पेशल शायरी
1. जिसने मेरा जीवन सवारा वोह राहत हो तुम
सपनो में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन् मन्दिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मेने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम
2. है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
3. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
4. जिनकी ऊँगली थाम के चलना सिखा है,
जान हर मुश्किल से बाहर निकलना
करते हैं एक दिन उनके नाम
प्यारे पापा को हमारा सलाम..!!
5. मेरे खुदा तेरा शुक्रिया
मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे अब्बा की मोहब्बत
यही दुआ है की उसका रहे मुझपे करम
6. किसी ने पूछा…
वो कोंसी जगा है जहाँ
हर ग़लती, हर जुर्म और
हर हुनाह मुआफ़ हो जाता है?
मेने मुस्कुरा कर कहा मेरे पापा का दिल
7. मेरी इज्ज़त, मेरी शोहरत
मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता
मुझ को हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता
Father’s Day 2019: इस फादर्स डे अपने पिता को दे ये शानदार गिफ्ट्स, ऐसे करें डैडी को खुश