Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Eid Mubarak 2019 Shayari in Hindi: बकरीद 2019 पर इन शायरी फोटो मेसेज भेजकर अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Happy Eid Mubarak 2019 Shayari in Hindi: बकरीद 2019 पर इन शायरी फोटो मेसेज भेजकर अपनों को कहें ईद उल अजहा मुबारक

Happy Eid Mubarak 2019 Shayari in Hindi:ईद उल अजहा का त्योहार देशभर में 12 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देनी शुरू कर दी हैं. अगर आप भी भेजने की तैयारी में हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बकरीद को भेजे जाने वाली शानदार फेसबुक, व्हाट्सएप फोटो मैसेज शायरी.

Advertisement
Happy Eid Mubarak 2019 Shayari in Hindi: Best Bakra Eid Special Shayari, Happy Eid ul-Adha Images, HD Wishes Eid Mubarak Latest Shayari
  • August 11, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सोमवार 12 अगस्त को ईद उल अजहा का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बकरीद के दिन पशु की कुर्बानी का खास महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि अल्लाह की राह में इस दिन कुर्बानी करने वाले शख्स के जीवन में बरकत आती है. इस्लाम धर्म में बकरे की कुर्बानी को सुन्नत माना गया है. बकरीद से पहले ही लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देनी भी शुरू कर दी है. अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदार और करीबियों को बकरीद मुबारक कहने जा रहे हैं कि हम आपके लिए लाए हैं ईद उल अजहा 2019 को भेजे जाने वाली शानदार फेसबुक, व्हाट्सएप फोटो मैसेज शायरी.

बकरीद पर कुर्बानी को लेकर इस्लाम में कहा जाता है कि हजरत इब्राहिम अलैय सलाम (इस्लामिक गुरु) के घर काफी मन्नतों के बाद बेटा पैदा हुआ. उनका नाम इस्माइल रखा गया. हजरत को अपने बेटे स्माइल से बेहद प्रेम है. एक रात अचानक हजरत इब्राहिम के सपने में खुदा का सपना आया और उनकी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी. कुर्बानी से पहले हजरत इब्राहिम ने आंखों पर काली पट्टी बांध ली जिससे उन्हें दुख न हो. लेकिन जैसे ही उन्होंने छुरी बेटे की गर्दन पर चलाई, वह खुद ब खुद एक दूंबे यानी भेड़ पर चल गई. कहा जाता है उस दिन अल्लाह ने हजरत इब्राहिम के सब्र की परीक्षा ली थी. बस तभी से बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है.

Image result for बकरीद हिंदी शायरी

1. मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं, ईद मुबारक

2. सूरज की किरणें, तारों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार… आपका हर पर हो खुशहाल, मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार

Image result for बकरीद हिंदी शायरी

3. पानी झलकता है, फूल महकता है, और हमारा दिल तड़पता है, आपको बकरीद मुबारक कहने के लिए

4. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको… दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको

5. आगाज ईद है, अंजाम ईद है, सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है… जिसने भी रखे रोजे, उन सबके लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है 

Eid Al Adha Bakrid 2019 Qurbani Rules: भारत में 12 अगस्त को मनाई जाएगी ईद उल अजहा 2019, बकरीद पर कुर्बानी से पहले जान लें ये जरूरी नियम

Happy Bakra Eid 2019 Messages Wishes In English: बकरीद के दिन फेसबुक, व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को इन इंग्लिश मैसेज, कोट्स, एसएमएस से ईद मुबारक बोल दें शुभकामनाएं

Tags

Advertisement