Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Dussehra messages and wishes in English for 2018: फेसबुक, व्हॉट्सएप मैसेजेस से भेजें अपनों को दशहरे की शुभकामनाएं

Happy Dussehra messages and wishes in English for 2018: फेसबुक, व्हॉट्सएप मैसेजेस से भेजें अपनों को दशहरे की शुभकामनाएं

Happy Dussehra messages and wishes in English for 2018: आज 19 अक्टूबर को पूरे देश में दशहरा का पावन पर्व मनाया जा रहा है. रात को रावण का पुतला का दहन किया जाएगा. इस खास दिन देवी दुर्गा की मूर्ति का भी विसर्जन होगा. इस दशहरा आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के साथ दशहरा का पर्व मनाए और साथ ही उन्हें व्हाटस्एप मैसेजेस, फेसबुक विशेज के जरिए हैप्पी दशहरा 2018 की शुभकामनाएं भेजें.

Advertisement
Happy Dussehra messages and wishes in English for 2018 photo 11
  • October 18, 2018 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा आज 19 अक्टूबर को देश में पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन सभी लोग रावण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते है. इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और परिवार जनों को हैप्पी दशहरा 2018 की शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. यहां भी हम ऐसे ही कुछ हैप्पी दशहरा 2018 के इंग्लिश मैसेजेस आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे आप विजयदशमी के दिन अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज कर उन्हें दशहरा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

इस दिन देश के कई हिस्सों में रावण का पुतला दहन के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा भी की जाएगी. आज ही के दिन मां दुर्गा ने भी महिषासुर का वध किया था, मां दुर्गा की प्रतिमा का आज ही के दिन विसर्जन भी किया जाएगा. दशहरा जिसे विजयदाशमी भी कहा जाता है वह एक हिंदू त्यौहार है, जिसे नवरात्रि के 9 दिनों के त्यौहार के बाद मनाया जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=aQSwd2lDDyE

हिंदू कैलेंडर माह के अनुसार, यह अश्विन के दसवें दिन मनाया जाता है. रामायण के अनुसार, रावण ने सीता का अपहरण कर लिया था और जब राम ने रावण से उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया था, तो इससे युद्ध हुआ. भगवान राम और रावण के बीच एक भयंकर लड़ाई हुई जिसके बाद राम ने रावण पर जीत पाई थी. नवरात्रि के शुरु होते ही सभी जगह रामलीला का भी आयोजन होता है. कई कई जगह मेले लगने शुरु हो जाते है. इस दशहरा आप भी अपने अंदर की सभी बुराईयों को खत्म करने का संकल्प ले और अच्छे इंसान बनें.

 

Happy Dussehra GIF messages 2018: दशहरा पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को GIF मैसेजेस, फोटो के जरिए दें शुभकामनाएं

Dussehra 2018: दशहरा या विजयादशमी पर्व की तिथि और महत्व, ये है रावण दहन का समय

Tags

Advertisement