Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Dussehra GIF messages 2018: दशहरा पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को GIF मैसेजेस, फोटो के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Dussehra GIF messages 2018: दशहरा पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को GIF मैसेजेस, फोटो के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Dussehra GIF messages and wishes for 2018: नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दशहरा जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है इस साल 19 अक्टूबर 2018 को मनाया जाएगा. यह एक प्रमुख हिंदू त्यौहार है और देश के हर हिस्से में मनाया जाता है. इस दिन रावण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. आप भी अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को हैप्पी दशहरा 2018 के GIF मैसेजेस और इमेजेस भेजकर उन्हें हैप्पी दशहरा 2018 की शुभकामनाएं भेजें.

Advertisement
Happy Dussehra GIF messages and wishes for 2018 WISH YOUR FAMILY, FRIENDS AND RELEATIVES WITH THIS GIF MESSAGES
  • October 17, 2018 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा करने के बाद दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है. इस साल यह 19 अक्टूबर 2018 को मनाया जाएगा. आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को दशहरा की सुबह उन्हें हैप्पी दशहरा 2018 की शुभकामनाएं दे. इसके साथ आप उन्हें हैप्पी दशहरा 2018 फोटो या फिर जगमगाते हैप्पी दशहरा Gif मैसेजेस और इमेजेस भेजकर भी उनका दिन शुभ बना सकते है. दशहरा हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है जिसे देश के हर हिस्से में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि, इस दिन भगवान राम ने अपनी पत्नी सीता को बचाने के लिए शैतान रावण का वध किया था.

इसलिए, देश के हर हिस्सों में रावण के पुतले को जलाकर लोग बुराई पर का अंत करते है. रावण का पुतला जलाते ही लोग अपने दोस्तों और परिवारों के साथ खुशियां मनाते है और खील, बताशे जैसी मीठी चीजें खिलाकर दशहरा त्योहार का जश्न मनाते है. दशहरा के दिन रावण का पुतला जलाने से पहले लोग शस्त्रों की पूजा करते हैं और नया काम शुरु करते हैं. इस दिन रामलीला का आयोजन होता है.

दशहरा या विजयदशमी भगवान राम के विजय के रूप में या दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. दोनों ही रूपों में यह शक्ति-पूजा का पर्व है. दशहरा आने से कुछ दिन पहले से ही लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटो और संदेशों को शेयर करना शुरू कर दिया है. आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के साथ दशहरा की खुशियां मनाते हुए उन्हें हैप्पी दशहरा के GIF मैसेजेस से लेकर दशहरा की शुभकामनाएं वाले संदेश भेजे.

Dussehra 2018: दशहरा या विजयादशमी पर्व की तिथि और महत्व, ये है रावण दहन का समय

Happy Dussehra 2018: बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व को बनाएं खास, फेसबुक और व्हाट्सएप्प भेजें ये Quotes

Tags

Advertisement