Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Dussehra 2018: बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व को बनाएं खास, फेसबुक और व्हाट्सएप्प भेजें ये Quotes

Happy Dussehra 2018: बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व को बनाएं खास, फेसबुक और व्हाट्सएप्प भेजें ये Quotes

Happy Dussehra 2018: नवरात्रि के नौ दिन बाद दशहरा होता है. दशहरा या विजयादशमी के दिन रावण के पुतले को जलाया जाता है. दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. दशहरा का त्योहार पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है दशहरा के खास मौके पर इन Quotes, GIF Images से आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर दशहरा विश कर सकते हैं.

Advertisement
Wishes, Facebook and Whatsapp Messages and Status, HD Wallpapers, GIF Images, Greetings for your loved ones
  • October 16, 2018 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Happy Dussehra 2018: नवरात्रि के नौ दिन बाद दशहरा होता है. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते है. दशहरा के दिन जब रावण के पुतले को जलाया जाता है कहा रावण के पुतले को जलाना बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक माना जाता है. देश को हर हिस्से में लोग अपने-अपने अंदाज में दशहरा मनाते हैं. आजकल के डिजीटल युग में लोगो अपने परिवार और दोस्तों को सोशल मीडिया पर दशहरा की शुभकामनाएं देते है. हर त्योहार पर लोग सोशल नेटवर्किंग साईट्स जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अपने फ्रेंड्स को विश करने के लिए तरह तरह के फनी Quotes यानि ग्रीटिंग्स भेजते हैं. इनखबर आपको दशहरा के खास मौके पर कुछ ऐसे ही Quotes बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर दशहरा विश कर सकते हैं.

कहा जाता है कि रावण के पुतले को जला हर इंसान अपने अंदर के अंहकार, क्रोध का नाश करता है. किसी भी इंसान का सबसे बड़ा शत्रु उसका अंहकार और क्रोध होता है. कहा जाता है रावण के पास अमर होने का वरदान था लेकिन रावण के अंहकार और क्रोध ने ही रावण का अंत किया. इसी तरह से दशहरे को अहंकार, काम क्रोध और बुराइयों को दूर कर शांति और अच्छे व्यवहार को अपनाने का संकल्प दिवस भी मान सकते हैं.

दशहरा का पर्व हिंदु धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय पाई थी और अपनी पत्नी देवी सीता को उसकी कैद से वापस ले आए थे. भगवान राम की दशानन रावण पर विजय को दशहरे का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.दशहरा भारत में प्रसिद्ध त्योहार है, जो शारदीय नवरात्रि के 9 दिन बाद 10 वें दिन मनाया जाता है.

Dussehra, Shubh Muhurat, RamNavmi, dusshera, Raavan, Dussehra images

Image result for happy dasara gif

Image result for happy dasara gif

Image result for happy dasara gif

Image result for happy dasara gif

Image result for happy dasara gif

 

Tags

Advertisement