Happy Durga Puja Messages And Wishes In Bengali 2019: दुर्गा पूजा पर अपने बंगाली दोस्तों और करीबियों को सोशल मीडिया पर भेजे फेसबुक, व्हाटसैप मैसेज

Happy Durga Puja Messages And Wishes In Bengali for 2019: इस दुर्गा पूजा अपने बंगाली दोस्तों और रिश्तेदारों को बंगाली में फेसबुक, व्हाटसप पर मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने परिवार से दूर है, अपने दूर रहने वाले रिश्तेदारों को दूर से भी मैसेज करें.

Advertisement
Happy Durga Puja Messages And Wishes In Bengali 2019: दुर्गा पूजा पर अपने बंगाली दोस्तों और करीबियों को सोशल मीडिया पर भेजे फेसबुक, व्हाटसैप मैसेज

Aanchal Pandey

  • October 5, 2019 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली.Happy Durga Puja Messages And Wishes In Bengali 2019: दुर्गा पूजा भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, खास कर बंगाल में दुर्गा पूजा की अपनी मान्यता है. वैसे तो पूरे देश में दुर्गा पूजा को जोरों-शोरों से मनाया जाता है. लेकिन कोलकता की दुर्गा पूजा काफी प्रचलित है. इसलिए इस दुर्गा पूजा अपने बंगाली दोस्तों और रिश्तेदारों को बंगाली में फेसबुक, व्हाटसप पर मैसेज भेज कर विश कर सकते हैं. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने परिवार से दूर है, अपने दुर रहने वाले रिश्तेदार को दुर से भी मैसेज कर सकते हैं.

भारत के हर राज्य में दुर्गा पूजा अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है. झारखंड, बिहार से लेकर यूपी, एम पी तक हर जगह दुर्गा पूजा की अपनी मान्यता होती है. कह सकते हैं पूरे नौ दिन माता रानी के नाम पूरे विधी विधान के साथ पूजा की जाती है. खास कर अष्ठमी का दिन महत्वपूर्ण होता है. सच्चे मन से पूजा करने पर माता रानी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. इस त्योहार में लोग नए कपड़े लेते हैं.

हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. दुर्गा पूजा हर राज्य में अलग मनाई जाती है. जैसा कि सब जानते है कोलकता में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पूरे देश में प्रचलित है. तो वही बिहार झारखंड में भी दुर्गा पूजा काफी अलग तरीके से मनाया जाता है, कलश स्थापना के दिन कई लड़कियां कलश यात्रा करती हैं,जो काफी भव्य और खूबसूरत होता है.

Happy Mahanavami Navami 2019 Wishes: इस महानवमी पर अपने दोस्तों को ऐसे करें विश, भेजें ये फोटो ग्रीटिंग्स मैसेज

दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता सबसे अच्छी जगहों में से एक है क्योंकि पारंपरिक संस्कृति, रीति-रिवाजों और आधुनिक मूल्यों का एक अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है. नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन का अपना महत्व है लेकिन आठवें दिन को सबसे शुभ माना जाता है.

Happy Durga Puja Messages And Wishes In Bengali 2019: Images, GIF, Wallpapers, WhatsApp Photos, Durga Puja wishes and greetings, SMS, Facebook posts

Happy Mahanavami Navami 2019 Wishes: इस महानवमी पर अपने दोस्तों को ऐसे करें विश, भेजें ये फोटो ग्रीटिंग्स मैसेज

Happy Durga Puja 2019 GIF: इस दुर्गा पूजा अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये इमेज, वॉलपेपर, फोटो, वीडियो भेज दें शुभकामनाएं

Happy Mahaashtmi Ashtmi 2019 Wishes: नवरात्रि में अष्ठमी के दिन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सएप पर ये फोटो, मेसेज भेजकर करें विश

Tags

Advertisement